Delhi NCR Property Rates : राजधानी दिल्ली में हर तरह की आधुनिक सुविधांए मौजुद है। इसलिए ज्यादातर लोग यहां घर खरीदने का सपना देखते हैं, लेकिन प्रोपर्टी के बढ़ते रेट के चलते आम लोगों को घर खरीदने का सपना पूरा नहीं हो पाता है। अगर आप भी दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Property Rates) में घर लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, अब जल्द ही दिल्ली एनसीआर में लोगों को सस्ते घर मिलने वाले हैं।
एनसीआर में सुविधाओं के चलते प्रोपर्टी की खूब डिमांड देखी जाती है। वैसे तो इस समय में गुरुग्राम और नोएडा में मंहगाई आसमान छू रही है, लेकिन पिछले कुछ समय में ये दोनों शहर खूब उभरे हैं। किंतु इसके बाद भी लोग इन्वेस्टमेंट के लिए दोनों शहरों को बेस्ट ऑप्शन मानते हैं।
अगर आप भी हाल फिलहाल में प्रोपर्टी (Property Buying Tips) में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो नोएडा गुरुग्राम के अलावा दिल्ली के इस शहर में प्रोपर्टी ले सकते हैं, क्योंकि अगले 5 साल में दिल्ली एनसीआर का ये उभरता शहर इन्हें पीछे छेड़ देगा।
नोएडा गुरुग्राम के अलावा कहां बढ़ी डिमांड
दरअसल, हम बात कर रहे हैं सोनीपत (Sonipat Property Rates) की। जानकारी के मुताबिक अगले पांच साल में सोनीपत विकास और निवेश के मामले में गुरुग्राम और नोएडा जैसे बड़े शहरों को पीछे छोड़ सकता है।
कोविड के बाद से ही घर खरीददार गुरुग्राम और नोएडा नहीं, बल्कि सानीपत (Sonipat Flat Rates ) में फ्लैट खरीदने की ओर रूचि ले रहे हैं।
सोनीपत में लोगों को दोनों शहरों में मिल रही सुवधाओं से अधिक सुविधा कम किमत में उपलब्ध हो रही है। अब इस वर्ष की शुरुआत में दिल्ली से सोनीपत को जोड़ती दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन के विस्तार को मंजूरी चुकी है।
दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन (Delhi Metro’s Yellow Line) को लेकर काम भी शुरू हो चुका है। जानकारी के लिए बता दें कि 2028 तक सोनीपत से सीधा कनॉट प्लेस जानें में 45 मिनट का वक्त लगेगा।
इसके बाद अब सोनीपत रहने वाले लोग 45 मिनट में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) तक जा सकेंगे।
लग्जरी हाउसिंग मार्केट में हुआ इतना इजाफा
बता दें कि सोनीपत अब तक NCR की कुल औद्योगिक लीजिंग (Total Industrial Leasing) का 31 प्रतिशत हिस्सा अपने नाम कर चुका है। वहीं, अब यहां जमीन 61,000 रुपये प्रति वर्ग गज की दर से सेल की जा रही हैं।
ऐसा इसलिए हो रहा है , क्योंकि वेयरहाउस, फैक्ट्रियों और कर्मचारियों के लिए बन रही आवासीय परियोजना की लगातार मांग बढ़ती जा रही है। सोनीपत में जमीन की 2020 से अब तक 190 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल आया है।
इसके साथ ही सोनीपत में अब लग्जरी हाउसिंग मार्केट (Luxury Housing Market in Sonipat) में 85 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जिसका असर इस उभरते इलाकों में देखने को मिला। अब यहां पर लोगों को कम दाम में ज्यादा स्पेस और बेहतर जीवनशैली मिल रही हैं।
कितने हैं यहां फ्लैट के रेट
अगर घर की कीमत (Sonipat Property Rate) की बात करें तो सोनीपत में आप 4,500 से 6,500 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर घर खरीद सकते हैं। वहीं, अगर आप गुरूग्राम में घर खरीदते हैं तो वहां यही संपत्ति 8,000 से 15,000 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से मिलती हैं।
इन्हीं चीजों के चलते युवा प्रोफेशनल्स सोनीपत में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं। उनका मानना है कि वह वहां बिना कनेक्टिविटी खोए, बड़े और बेहतर घर ले सकते हैं। बिजनेसमेन भी यहां नए बिजनेस शुरू कर रहे हैं।