Delhi NCR News : राजधानी दिल्ली में अब नए शहर को लेकर कवायद चल रही है। अब जल्द ही दिल्ली एनसीआर में के लिए एक मेगा प्रोजेक्ट तैयार किया जाने वाला है। दिल्ली एनसीआर में ये नया शहर 20.9 हजार हेक्टेयर में बसाया जाने वाला है। अब इस नए शहर (Delhi NCR News ) को बसाने के लिए किसानों से जमीन ली जाने वाली है। आइए खबर में जानते हैं कि ये नया कहां बसाया जाने वाला है।
दिल्ली एनसीआर में अब एक नए प्रोजेक्ट को बसाने की दिशा में तेजी से काम शुरू हो गया है। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने अब इस नए शहर को बसाने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। राजधानी दिल्ली के पास बसाया जा रहा है ये नया शहर 20.9 हजार हेक्टेयर में बसाया जाने वाला है। आइए खबर में जानते हैं दिल्ली एनसीआर के इस मेगा प्रोजेक्ट के बारे में।
नोएडा प्राधिकरण से परमिशन लेना अनिवार्य
प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि नए शहर नए नोएडा (new noida news) को बसाने के लिए दादरी और बुलंदशहर की तकरीबन 80 गांवों की भूमि पर विकास कार्य प्रस्तावित किया गया है। अब इन 80 गांवों में किसी भी तरह के निर्माण के लिए अब नोएडा प्राधिकरण से परमिशन लेना जरूरी हो गया है।
हालांकि इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है, लेकिन फिर भी अभी तक जमीन अधिग्रहण (land acquisition) किस मॉडल पर किया जाने वाला है, यह तय नहीं हो पाया है और किसानों से आपसी सहमति पर जमीन खरीदी जाएगी या प्रत्यक्ष अधिग्रहण किया जाएगा, यह भी तय नहीं हो सका है।
इतने क्षेत्रफल में बसाया जाएगा न्यू नोएडा
अधिकारियों का कहना है कि अभी तो मुआवजा दर और विकसित भूमि को छोड़ने पर वार्तालाप चल रही है और इससे जुड़े जो गावं है, उनकी जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) से दूरी, सर्किल रेट और विकास पर गौर किया जाएगा। सुत्रो के मुताबिक यूपी का ये नया शहर नया नोएडा (new noida) तकरीबन 209 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में बसाया जाने वाला है।
यहां से शुरू होगा जमीन अधिग्रहण का प्रोसेस
प्राधिकरण के प्लान के मुताबिक ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे(Eastern Peripheral Expressway) के पास वो रोड जहां से जीटी रोड अलग होती है, वहीं से जमीन अधिग्रहण का प्रोसेस शुरू हो जाएगा। इस नए शहर को बसाने केलिए पहले चरण में जोखाबाद, सांवली और आसपास की जमीनों का अधिग्रहण (acquisition of lands) किया जाएगा और इन गांवों के प्रधानों से वार्तालाप कर प्रारंभिक सहमति भी अब बन रही है।
प्राधिकरण ने की थी ऐसे स्टॉफ की मांग
अधिकारियों के मुताबिक नए शहर को बसाने के पहले चरण में किसानों से आपसी सहमति के आधार पर भूमि को क्रय करने का प्लान है। बता दें कि इसके लिए स्थानीय प्रशासन और राजस्व विभाग (Department of Revenue) की अहम भूमिका होगी।
प्राधिकरण की ओर से जल्द ही क्षेत्र में अपना कैंप कार्यालय स्थापित किया जाएगा, जिससे अधिग्रहण और मुआवजा प्रोसेस को बढ़ाया जा सकेगा। बीते वर्ष भी प्राधिकरण की ओर से ऐसे स्टाफ की मांग तो की थी, लेकिन उस समय में मंजूरी नहीं मिल पाई थी। इस बार शासन से यह उम्मीद की जा रही है कि मंजूरी इस नए शहर के लिए मंजूरी जल्द ही मिले ताकि नए नोएडा (new noida news) के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकें।
