Delhi-NCR Updates : राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। बीते कई दिनों की गर्मी के बाद अब दिल्ली-NCR में बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। दिल्ली वालों (Delhi-NCR Updates) को भारी बारिश के चलते उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। आइए खबर मे जानते हैं कि आने वाले दिनों में दिल्ली समेत अन्य राज्यों में मौसम कैसा रहने वाला है।
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। वहीं, कई राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। अब इसी बीच मौसम को लेकर आईएमडी (Delhi-NCR Hit by Heavy Rain)ने पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है।
फिर शुरू हुआ दिल्ली में बारिश का दौर
अब इस वर्ष 2025 में ही बारिश की फुहारों के साथ दिल्लीवाले (Delhi Weather Forecast) आजादी का पर्व मनाने वाले हैं। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-NCR में अगले 5 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। कल 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर भी दिल्ली में बारिश के आसार है। आईएमडी के मुताबिक दिल्ली (Delhi Ka Mausam)में आज से 17 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है, जिसे लेकर IMD ने अलर्ट जारी किया गया है।
लखनऊ में दिए स्कूल की छुट्टी के आदेश
यूपी के मौसम (UP Ka Mausam)की बात करें तो यूपी में मानसून एक बार फिर मेहरबान हो गया है। यूपी में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। इस दौरान भारी बारिश के चलते लखनऊ में आज कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल में छुट्टी घोषित की गई है। इस दौरान डीएम ने स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। इस दौरान प्रदेश के 65 जिलों में में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं कुछ जिलों में वज्रपात को लेकर भी आसार जताए गए हैं।
बिहार में बिगड़े मानसूनी हालात
बिहार के मौसम (Bihar Weather Forecast)की बात करें तो बिहार में बारिश और बाढ़ से हालात खराब होते जा रहे हैं। बाढ़ से 10 से अधिक जिले और तकरीबन 25 लाख आबादी इस समय में प्रभावित है। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल बारिश से प्रदेश के लोगों को नहीं मिलने वाली है। इस दौरान अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगी। IMD (IMD Weather )ने इस दौरान बिहार के 24 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। ऐसे में गंगा समेत 10 नदियां उफान पर हैं।
उत्तराखंड में बारिश बनेगी आफत
उत्तराखंड (Uttrakhand Weather Forecast) में भारी बारिश के चलते अब बारिश मुसीबत बनकर कहर बरपा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आज देहरादुन में भारी बारिश हो सकती है, जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस भारी बारिश के दौरान आज 14 अगस्त को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहने वाले हैं। DM ने इससे जुड़े आदेश जारी कर दिए हैं। जिला प्रशासन ने लोगों से संवेदनशील क्षेत्रों में अलर्ट (IMD Weather Alert)रहने की अपील की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हालात पर करीबी नजर बनाए रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं।