Delhi NCR Ka Mausam :दिल्ली एनसीआर में बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। कई दिनों से राष्ट्रीय राजधानी में बारिश की फुहारें पड़ रही है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग (IMD Weather Forecast)का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में अगले 48 घंटे होगी ताबड़तोड़ बारिश देखने को मिलने वाली है। आइए खबर में जानते हैं कि दिल्ली में अगले 6 दिन तक मौसम कैसा रहने वाला है।
अब बीते कुछ दिनों से दिल्ली में हल्की बारिश का सिलसिला जारी है ओर इस दौरान बीच-बीच में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है।
अब इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के इलाकों में दो दिन झमाझम बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया है। खबर में जानिए दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Ka Mausam) में अगले कुछ दिनों तक मौसम कैसा रहने वाला है।
अगले एक हफ्ते कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर (Delhi ka M ausam) में इस हफ्ते यानी अगले सात दिनों के दौरान 2 दिन झमाझम बारिश के आसार जताए गए हैं। बीते 24 घंटे के मौसम पर गौर करें तो बीते दिनों दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई है, जिससे मौसम खुशनुमा बना रहा है और आगे भी रुक-रुक कर हल्की बारिश या फुहारें पड़ने का दौर जारी रहने वाला है।
मौसम विभाग (IMD Weather Alert)का कहना है कि कल 21 अगस्त को दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में बादलों की आवाजाही के साथ ही कुछ जगहों पर हल्की बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है।
किन हिस्सों में होगी जोरदार बारिश
आईएमडी के मुताबिक दिल्ली एनसीआर (Delhi Rain Alert)में 22 अगस्त को भी बहुत हल्की बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके बाद 23 और 24 अगस्त को दिल्ली के साथ ही एनसीआर के कई हिस्सों में मौसम खराब रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने 23 अगस्त को दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में बादल छाए रहने और ज्यादातर हिस्सों पर एक या दो बार हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए गए हैं। इस दौरान कुछ स्थानों पर जोरदार बारिश (Delhi Weather Forecast) भी हो सकती है।
कैसा रहेगा दिल्ली का तापमान
उसके बाद 24 अगस्त को भी दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Me barish)के कई हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।
आर्एमडी के मुताबिक 25 अगस्त को दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Weather Updates) में बादलों की आवाजाही के साथ ही कुद जगहों पर गरज चमक के साथ बहुत हल्की से लेकर हल्की बारिश या बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं।
इसके बाद ही 26 अगस्त को भी मौसम ऐसा ही बने रहने के आसार है। इस हफ्ते दिल्ली में अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रिकॉर्ड किया जा सकता है।
