Delhi Mausam update : राजधानी दिल्ली एनसीआर में बारिश का नया दौर शुरू होने वाला है। बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का एक नया क्षेत्र बन रहा है, जिसकी वजह से फिर से मानसून एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने दिल्ली एनसीआर के इन इलाकों में आंधी तूफान, गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया है कि अगले सात दिनों तक मौसम कैसा रहेगा। चलिए जानते हैं –
देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। ऐसे में मौसम सुहावना बना हुआ है। दिल्ली में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। मौसम के औसत तापमान से 1.7 डिग्री कम है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हल्के बादल छाए रहने का अनुमान जताया है कि इसके साथ कहीं कहीं पर हल्की बारिश होने के भी आसार हैं।
दिल्ली (Delhi Mausam) में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा है जोकि औसत तापमान से 1.7 डिग्री कम है। IMD ने आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रहने की संभावना जताई है। इस दौरान एक दो बार हल्की बारिश होने की भी संभावना है।
दिल्ली में अगले सात दिन कैसा रहेगा मौसम –
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Mausam update) में अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने का अनुमान है। सुबह 8.30 बजे आर्द्रता का स्तर 97 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है। इसी के साथ दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में आज अति भारी बरसात होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग (IMD Weather) ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले सात दिनों के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है।
मौसम विभाग (Weather Update) के ताजा अपडेट के अनुसार, कल यानी 19 अगस्त को भी दिल्ली एनसीआर में आंधी तूफान, गरज चमक के साथ बहु तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है वहीं न्यूननतम तापमान 24 डिग्री तक रह सकता है।
इसके बाद आने वाले दिनों में तापमान में 1 से 2 डिग्री नीचे गिर सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 20 और 21 अगस्त को भी दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Ka Mausam) में गरज चमक और आंधी तूफान के साथ बरसात होने के आसार हैं। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 और 24 डिग्री के बीच रह सकती हैं।
22 अगस्त का दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम –
मौसम विभाग (Kal Ka Mausam) के मुातबिक, 22 अगस्त को दिल्ली में हल्के बादल छाए रह सकते हैं जिसके बाद हल्की से हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 और 23 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है।
इसके बाद 23 और 24 अगस्त (24 August ka Mausam) को एक बार फिर आंधी- तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है। इन दोनों ही दिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान 32 और 23 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।