Delhi NCR ka mausam : राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। अब बीते कुछ दिनों से दिल्ली में उमस भरी गर्मी लोगों को सता रही थी, लेकिन अब हाल ही में मोसम विभाग ने आज ओर कल के मौसम (Delhi NCR ka mausam ) को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान दिल्ली में खूब बारिश देखने को मिल सकती है।
दिल्ली में बीते सात दिनों से लोगों को चुभन भरी धूप सता रही थी, लेकिन अब सात दिन के इंतजार को बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली (Delhi Monsoon Updates) में आज और कल हल्की बूंदाबांदी होने के आसार है। इस दौरान तापमान में कमी आ सकती है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं दिल्ली के मौसम के बारे में।
दिल्ली वालों को मिलेगी गर्मी से राहत
सात दिनों के इंतजार को बाद अब दो दिनों से दिल्ली में मौसम (Delhi Weather Forecast) में बदलाव देखने को मिला है। इस दौरान बादलों के बढ़ने से धूप का तीखापन जरूर कम तो हो सकता है। बीते दिनों भी दिल्ली में धूप काफी तेज रही और इस दौरान अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान (Delhi Weather Temprature) की बात करें तो ये 24.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.3 डिग्री कम रहा। इस दौरान हवा में नमी का स्तर 53 से 84 प्रतिशत तक रहा।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
पूर्वानुमान के मुताबिक आज 13 सिंतबर को दिल्ली (Delhi Ka Mausam) में आंशिक बादल छाए रहने वाले हैं। इस दौरान कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी के आसार है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 25 डिग्री तक रह सकता है। कल की बात करें तो 14 सितंबर को आंशिक बादल छाए रहने के आसार है।
इस दौरान कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है और अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री रह सकता है। वहीं 16 से 18 सितंबर तक दिल्ली (Delhi Weather Updates) में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार है। वहीं, अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री तक रह सकता है।
कृत्रिम बारिश का कब तक होगा ट्रायल
दिल्ली वालों को प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए कृत्रिम बारिश का ट्रायल (artificial rain trial) करवाया जा सकता है, वो भी 15 अक्टूबर तक करवाया जा सकता है। इस बारे में पर्यावरण विभाग ने मौसम विभाग को लेटर लिखा है और यह पूछा है कि मॉनसून की वापसी को लेकर क्या अपडेट आया है और यह भी सवाल किया गया है कि आखिर अक्टूबर में किस समय कृत्रिम बारिश का ट्रायल पॉसिबल है और इसी के हिसाब से कृत्रिम बारिश के लिए नई विंडो (new window) कब तैयार किया जाएगा और इसके लिए अप्लाई किया जाएगा।
मॉनसून को लेकर मांगी कई जानकारियां
पर्यावरण मंत्री का कहना है कि पर्यावरण विभाग (Environment Department) इस समय सभी मौसमी स्थितियों पर नजर टिकाए हुए हैं और साथ ही उसने आईएमडी से भी मॉनसून को लेकर ताजा जानकारियां साझा की है। इन जानकारियों के मुताबिक डीजीसीए से क्लाउड सीडिंग के लिए नई टाइम विंडो में अप्लाई किया जाएगा। उनका कहना है कि जैसे ही मौसम और मॉनसून को लेकर स्पष्टीकरण होगा तो उसके बाद दोबारा से डीजीसीए से सभी जरूरी मंजूरियां ली जाएंगी।
फिर बढ़ा दिल्ली में प्रदूषण का स्तर
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण बीते दिनों एक फिर से बढ़कर सामान्य स्थिती में आ गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन यह इसी स्थिति में रहेगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) के एयर बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली का एक्यूआई बीते दिनों 108 रहा। अन्य राज्यों की बात करें तो गाजियाबाद का एक्यूआई 124, ग्रेटर नोएडा का 143, गुरुग्राम का 87 और नोएडा का 104 पर रहा है।
तीन दिनों तक सामान्य रहेगा मौसम
मौसम विभाग (IMD Rain Alert In Delhi) के पूर्वानुमान के मुताबिकर 13 से 15 सितंबर तक प्रदूषण का स्तर ऐसा ही बना रह सकता है और इसके बाद अगले छह दिनों तक सामान्य रह सकता है। पुर्वानुमान के मुताबिक बीते दिनों हवाओं की गति 20 से 30 किमी प्रति घंटे के आस-पास रह सकती है। आज 13 सितंबर को हवाओं की गति 15 से 25 किमी प्रति घंटे के हिसाब से रह सकती है और कल रविवार को 8 से 20 किमी प्रति घंटे और सोमवार को 15 से 25 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है।
