Delhi NCR Ka Mausam : दिल्ली एनसीआर में कई दिनों से रूक रूककर हल्की बारिश हो रही है। लेकिन राजधानी में उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। इसी बीच मौसम विभाग ने 5 जुलाई तक तेज हवाओं के साथ बारिश होने की भविष्यवाणी की है। आईये जानते हैं आने वाले दिनों में कहां कहां बारिश होने की संभावना है।
देशभर में मानसून एक्टिव हो चुका है और झमाझम बारिश हो रही है। इससे तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग (Aaj ka Mausam) ने जानकारी देते हुए बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में जोरदार बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) के ताजा अपडेट के अनुसार, दिल्ली एनसीआर के इलाकों में इस हफ्ते लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि, इस दौरान अच्छी बारिश होने से निचले इलाकों में रहने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
दिल्ली एनसीआर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट –
दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Mausam) का मौसम कई दिनों से ही खराब बना हुआ है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए दिल्ली एनसीआर के अलग अलग हिस्सों में बादल छाए रहने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
IMD ने इस दौरान हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 30 जून को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है। इस दिन भी दिल्ली एनसीआर के अलग अलग हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की व मध्यम बरसात होगी।
दिल्ली में इस दिन होगी मानसून की एंट्री –
मौसम विभाग (Weather Update) ने राजधानी के उत्तर, उत्तर पूर्व, उत्तर पश्चिम, पश्चिम और मध्य क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ हल्की व मध्यम बरसात होने की संभावना जताई है। दिल्ली के दक्षिणी क्षेत्र में हल्की वर्षा हो सकती है।
आमतौर पर दिल्ली में 27 जून के आसपास मानसून पहुंच जाता है और इस बार इसके समय से पहले आने की उम्मीद थी। लेकिन दिल्ली एनसीआर में मानसून (Delhi Monsoon Update) नहीं पहुंचा। इसको लेकर अभी तक मौसम विभाग ने कोई घोषणा नहीं की है। मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि मानसून पश्चिमी उत्तर प्रदेश से दिल्ली की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
IMD ने बताया 5 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम –
दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Weather) में कई दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है। जुलाई महीने की शुरूआत भी कूल मौसम के साथ ही होने वाली है। मोसम विभाग ने 1 जुलाई को दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। इस दौरान बिजली गिरने, तेज आंधी और हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
हालांकि, इस दिन के लिए मौसम विभाग (Mausam Update) ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। इसके बाद दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में 5 जुलाई तक कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है इससे मौसम सुहावना बना रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि 2 जुलाई से लेकर 5 जुलाई तक रूक रूककर बारिश होती रहेगी।