Delhi-NCR Weather : देशभर में पिछले काफी समय से मौसम का हाल बदलता नजर आ रहा है। आने वाले दिनों में यहां पर झमाझम बारिश का दौर जारी रहने वाला है। आज दिल्ली में झमाझम बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। बारिश (Rain Alert) होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जाने की उम्मीद है। खबर में जानिये आज का मौसम कैसा रहने वाला है।
दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज किये जाने की उम्मीद है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद (Faridabad Ka muasam) समेत पूरा एनसीआर पानी में भर गया है। भारी बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिलने की उम्मीद है। आइए जानते हैं मौसम की पूरी जानकारी।
यहां पर होगी झमाझम बरसात-
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद (UP Weather Update) समेत पूरा एनसीआर डूबा-डूबा दिख रहा है। पिछले 24 घंटे से दिल्ली-एनसीआर भारी बारिश की चपेट में हैं। हालांकि फिलहाल बारिश की रफ्तार पर ब्रेक लगा गया है। हालांकि मौसम विभाग ने आज के लिए भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। 6 सितंबर तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश (Rain Alert in Delhi NCR) का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई गई है।
यमुना नदी आई उफान पर-
उधर लगातार हो रही बारिश की वजह से यमुना नदी उफान (Yamuna river spate) पर आ गई है। खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को मयूर विहार फेज-1 के पास बने राहत शिविरों में शिफ्ट कर दिया है। गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम की सड़कों पर भयंकर जलभराव देखा जा रहा है, जिसकी वजह से लोगों को मुश्किलों का समाना करना पड़ रहा है। बारिश और जलभराव के वजह दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Ka Mausam) का ट्रैफिक सिस्टम भी पूरी तरह चौपट हो गया है। सड़कों पर लंबा-लंबा जाम देखने को मिल रहा है।
भारी बारिश ने किया लोगों को परेशान-
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के चलते रेल सेवा स्थगित कर दी गई, 6 राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 1,311 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गईं और स्कूलों में छुट्टी की घोषणा (Himachal Pradesh Weather) कर दी गई। मौसम विभाग ने आज के लिए राज्य के कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश को लेकर ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। इसको लेकर ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।
राजस्थान में होगी भारी बरसात-
राजस्थान के ज्यादातर स्थानों में आज भारी बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग-जयपुर (Rajasthan Ka mausam) के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में मंगलवार को एक कम दबाव का क्षेत्र बनाता नजर आ रहा है। इसकी वजह से आने वाले 24 घंटों में मानसून आगे बढ़ने का अनुमान है। मौसम केंद्र के मुताबिक पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी भागों में तीन सितंबर से फिर से भारी बारिश (Heavy rain in Rajasthan) की गतिविधियां बढ़ने का उम्मीद लगाई जा रही है। तीन, चार और पांच सितंबर को कोटा, उदयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग में भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश हो सकती है।
उफान पर चल रही नदियां –
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में पिछले काफी दिनों से अति भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से टोंस नदी में जलस्तर बढ़ गया है। मिनस मोटर मार्ग के पास से गुजरने वाली इस नदी उफान (Uttarakhand Ka Mausam) पर चल रही है। ट्यूणी से होते हुए टोंस नदी डाकपत्थर बैराज पर यमुना नदी में जाकर मिलती है। पहाड़ों से मैदानी इलाकों में प्रवेश करने पर यमुना और टोंस के संगम के बाद जलस्तार और बढ़ जाता है, जिससे चलते निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बना रहता है। अब यह नदी उफान है और मौसम विभाग (IMD Alert for Uttarakhand) और प्रशासन ने टोंस नदी के आसपास रहने वालों को सावधान रहने की सलाह दी है। पहाड़ों पर हो रही बारिश का सिलसिला अभी थामा नहीं है। इसके चलते टोंस नदी का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है। नदी के जलस्तर पर नजर बनाए हुए है।