Delhi NCR Weather : देशभर में मानसून अपने चर्म पर चल रहा है। दिल्ली-NCR में भी मानसूनी गतिविधियों ने रफ्तार पकड़ ली है। दिल्ली में आने वाले 8 दिनों तक झमाझम बारिश (IMD Rain Alert) होने की संभावना है। इसके अलावा आंधी तुफान का भी अलर्ट जारी किया गया है। लगातार 8 दिन बारिश होने की वजह से दिल्लीवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं मौसम की पूरी जानकारी।
दिल्ली एनसीआर में पिछले काफी समय से मौसम का मिजाज थम सा गया है। दिल्ली में झमाझम बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग (IMD Weather Update) ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले आठ दिनों तक भी यूहीं बारिश दर्ज की जाने वाली है। बारिश होने की वजह से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी।
सोमवार से ही जारी है बरसात-
दिल्ली एनसीआर में सोमवार से बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहा है। वहीं आने वाले दिनों में भी बारिश का ये दौर यूहीं जारी रहने वाला है। इस पूरे हफ्ते में दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Ka Mausam) में जोरदार बारिश दर्ज की जा रही है। वहीं उमस और गर्मी से तड़पते हुए दिल्ली एनसीआर के लोगों को लंबे समय बाद इतनी दिनों तक लगातार बारिश से राहत मिली है।
इस वजह से नहीं थमेगा बारिश का दौर-
दिल्ली एनसीआर में बारिश का यह सिलसिला इस वजह से जारी है क्योंकि दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Weather) पर ऐसे बादल मंडरा रहे हैं जिनके बनने से बारिश नहीं रुकने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून ट्रफ दिल्ली एनसीआर पर बना हुआ है। जानकारी के लिए बता दें कि मानसून (Monsoon in Delhi) ट्रफ एक ऐसा क्षेत्र है जहां हवा का दबाव कम होता है। इसकी वजह से हवा ऊपर उठती है और बादल बनते हैं, जिसके कारण झमाझम बारिश दर्ज की जाती है।
25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं-
दिल्ली-एनसीआर में आने वाले 8 दिनों तक रुक-रुक कर लगातार बारिश (Rain alerry in Delhi) होने की संभावना लगाई जा रही है। इस अवधि के दौरान धूप भी निकलती रहेगी और लगभग 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की संभावना है। बारिश (Rain Update) कभी तेज तो कभी हल्की देखने को मिलेगी।
बीच-बीच में खिलेगी धूप-
बारिश के साथ साथ बीच-बीच में धूप निकलने के कारण उमस और तापमान (Today weather Update) में भी इजाफा देखने को मिलेगा। फिलहाल में जो तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस तक है, वहीं आने वाले 6 से 7 अगस्त तक 35 से 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। इस तरह दिल्ली (Delhi weather forecast) एनसीआर के लोग बारिश और उमस के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं।