Delhi NCR New Metro Line : दिल्ली एनसीआर में मेट्रो के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए सरकार अब कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। राजधानी में नई-नई मेट्रो लाइन का निर्माण करवाया जा रहा है और मेट्रो स्टेशनों को हाईटेक बनाया जा रहा है। अब दिल्ली एनसीआर वालों के लिए एक और गुड न्यूज है। दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में नई मेट्रो लाइन (new metro line) का विस्तार किया जाएगा। इससे लाखों लोगों का सफर आसान होगा। चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं –
दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए रेलवे नए नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो के विस्तार के लिए अब नई मेट्रो लाइन का निर्माण किया जाएगा। इसको लेकर डीपीआर (DPR) तैयार करने की शुरूआत हो गई है। इस नई मेट्रो लाइन के बनने से कनेक्टिविटी का इजाफा होगा।
यहां बिछाई जाएगी नई मेट्रो लाइन –
फरीदाबाद से सटे पलवल जिले के लोगों के लिए अब दिल्ली करीब होने वाली है। बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) बनकर तैयार हो चुकी है। फरीदाबाद को दिल्ली के साथ मेट्रो से जोड़ने के लिए अब यहां नई मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही मेट्रो लाइन (Delhi NCR New Metro Line) के निर्माण का कार्य शुरू होने वाला है। यह जानकारी राज्य खेल मंत्री गौरव गौतम में हरियाणा सरकार के मैगपाई टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान दी।
इन शहरों में बढ़ेगी कनेक्टिविटी –
बता दें कि अभी बदरपुर बॉर्डर से बल्लभगढ़ स्टेशन तक मेट्रो जाती है। राज्य खेल मंत्री गौरव गौतम ने जानकारी देते हुए बताया है कि DPR में बल्लभगढ़ से पलवल तक कितने स्टेशन स्टेशन बनाए जाएंगे, इसकी जानकारी नहीं है। DPR की फाइल अभी अधिकारियों के पास ही है। मेट्रो के पलवल तक पहुंचने के बाद वहां के लोगों की दिल्ली-फरीदाबाद के अलावा नोएडा (Noida News), गाजियाबाद से भी कनेक्टिविटी बेहतर होगी। पलवल में बेहतर सार्वजनिक सुविधा के नाम पर दैनिक यात्री ट्रेन और हरियाणा रोडवेज की बसें ही है।
नई मेट्रो लाइन बनने से होगा यह फायदा –
मेट्रो चलने से सबसे ज्यादा फायदा दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में पढ़ने वाले छात्रों के अलावा फरीदाबाद, दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में नौकरी करने वालों को होगा। मेट्रो चलने से आए दिन सफर करने वाले यात्रियों की यात्रा आसान हो जाएगी। इसके अलावा, सड़क के ट्रैफिक जाम से भी छुटकारा मिल जाएगा। एक अनुसार के मुताबिक, पलवल से लगभग 3 से 4000 विद्यार्थी दिल्ली यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेज के अलावा उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ते हैं। इसके अलावा 8 से 9000 लोग दिल्ली और उससे लगते आसपास के जिलों में नौकरी करते हैं। इसके साथ ही हजारों की संख्या में लोग अपने व्यापार संबंधी कार्याें से दिल्ली जाते हैं। मेट्रो चलने से इन सभी को काफी लाभ मिलेगा। पलवल के लोगों की भी विभिन्न जिलों से कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
HMRTC के प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर खरे ने कहा कि रूट की भौगोलिक स्टडी का कार्य अंतिम चरण में है। इसमें देखा जाएगा कि कितने लोग मेट्रो से सफर कर सकते हैं। रूट कहां से निकाला जाएगा। परियोजना पर जल्द काम शुरू किया जाएगा।
गुरुग्राम तक योजना तैयार, बजट का इंतजार
फरीदाबाद से गुरुग्राम (Faridabad Gurugram Metro) की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए मेट्रो शुरू किए जाने की योजना पर कई सालों से काम चल रहा है। इसकी DPR बनकर तैयार हो गई है और सभी प्रकार की सरकारी कार्रवाई भी पूरी हो चुकी है। मेट्रो स्टेशन (new metro station) के निर्माण के लिए लंबे समय से बजट इंतजार हो रहा है। फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच मेट्रो चलने से दोनों शहरों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
वर्ष 2015 में शुरू हुई थी मेट्रो
फरीदाबादवासियों को मेट्रो (Faridabad Metro) का उपहार साल 2015 में मिला था। उस समय में PM नरेंद्र मोदी ने मेट्रो का उद्घाटन किया था। पहले फरीदाबाद से ITO तक मेट्रो चलाई गई थी। उसके करीब 9 महीने तक कश्मीरी गेट तक के लिए मेट्रो शुरू की गई। मेट्रो के चलने से फरीदाबाद के लोगों की दैनिक यात्रा काफी आसान हो गई है।