NCR Weather Alert :वर्तमान में देश के लगभग हर क्षेत्र में मौसम बदल रहा है। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व एनसीआर भी इस मौसमी बदलाव से बचा हुआ नहीं है। पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व एनसीआर (Delhi NCR Weather) में मानसून काफी सक्रिय नजर आ रहा है। ऐसे में कई दिनों से राजधानी दिल्ली व एनसीआर में बारिश दर्ज की जा रही है। वहीं, इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि आने वाले तीन-चार दिन राजधानी दिल्ली में मौसम किस ओर रूख लेने वाला है। विभाग का यह अपडेट सबको हैरान करने वाला है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भी मौसम काफी अनुकूल बना हुआ है। दोपहर बाद से राजधानी दिल्ली व इसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश दर्ज की जा रही है। ऐसे में लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली हुई है।
मानसून की बारिश का अलर्ट
विभाग की ओर से जो आने वाले दिनों के मौसम को लेकर पूर्वानुमान लगाया गया है, वह भी राहत भरा है। दिल्ली व एनसीआर के लोगों को अभी मानसूनी बारिश (Monsoon Rain Alert) से ब्रेक नहीं मिलने वाला है। विभाग के वेदर अपडेट में साफ-साफ बताया गया है आने वाले तीन-चार दिनों तक दिल्लीवासियों को बारिश देखने को मिल सकती है।
कई क्षेत्रों में हो रही है बारिश
आज राजधानी दिल्ली व एनसीआर के कई क्षेत्रों में दोपहर बाद से बारिश देखने को मिल रही है। ऐसे में यहां पर मौसम काफी अनुकूल बना हुआ है। वहीं, मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी किए गए लेटेस्ट वेदर अपडेट के मुताबिक आने वाले दिनों में भी राजधानी दिल्ली व एनसीआर में मौसम के कुछ ऐसे ही मिजाज देखने को मिल सकते हैं।
भारत मौसम विभाग ने अपने लेटेस्ट वेदर अपडेट में बताया है कि 29 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मौसम कैसा रहने वाला है।
कल देखने को मिलेगी बारिश
भारत मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान लगाया है उसके मुताबिक कल यानी 29 अगस्त को भी राजधानी व उसके आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश (Modrate Rain) होने की संभावना है।
वहीं, इस बीच राजधानी में अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 23-25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। ऐसे में लोगों को तेज गर्मी से भी राहत रहने वाली है।
क्या 30 अगस्त को भी होगी बारिश
30 अगस्त को लेकर विभाग ने जो पूर्वानुमान लगाया है उसके अनुसार यहां इस दौरान एक बार फिर से बूंदाबांदी होने के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं, 30 अगस्त यानी शनिवार को राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस के मध्य रह सकता है।
31 को फिर बदलेगा मौसम
आईएमडी की ओर से जो वेदर अपडेट जारी किया गया है उसके मुताबि आने वाले दो दिनों तक हल्की से मध्य बारिश होने के बाद राजधानी दिल्ली में मौसम एक बार फिर से करवट लेगा। विभाग के अनुसार 31 अगस्त को एक आर फिर से राजधानी दिल्ली व एनसीआर के कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में यहां पर अधिकतम तापमान 32-24 डिग्री सेल्सियस के मध्य रह सकता है।
सक्रिय रहा है मानसून
अगर हम इस बार मानसून सीजन में हो रही बारिश की बात करें तो राजधानी दिल्ली (Delhi) में इस बार अभी तक कम बारिश दर्ज की गई है। हालांकी इस बीच बीते कुछ दिनों से राजधानी के कई इलाकों में मानसून एक बार फिर से सक्रिय है।
ऐसे में मानूसन की दोबारा सक्रियता के चलते कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। वहीं, विभाग के अपडेट के अनुसार आने वाले 72 घंटों में राजधानी दिल्ली में बारिश का दौर जारी रह सकता है। विभाग ने इस दौरान अनेक क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई है।