Delhi-NCR Ka Mausam :दिल्ली में मौसम का मिजाज एकदम बदला हुआ लग रहा है। दिल्ली में तड़के सुबह और देर रात में ठिठुरन वाली ठंड महसूस की जा रही है। वहीं, दिल्ली में सुबह और शाम के समय में मौसम सुहावना बना हुआ है। इस ठंड के चलते दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR Ka Mausam ) धुंध की पतली चादर में लिपट गई है। ऐस में आइए खबर में जानते हैं कि दिल्ली का मौसम कैसा बना रहने वाला है।
दिल्ली-एनसीआर में मौसम की चाल में अब बदलाव दिखने लगा है। अब दिल्ली में सुबह-शाम की ठंड महसूस की जाने लगी है। अब एनसीआर में सुबह के समय दिल्ली-एनसीआर में धुंध की पतली चादर देखने को मिल रही है और तापमान में कमी दर्ज की जा रही है। अब इसी बीच आईएमडी ने दिल्ली के मौसम (Delhi Weather Forecast) को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आज दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
दिल्ली का न्यूनतम तापमान (Delhi’s minimum temperature) 18 डिग्री रहने की संभावना है और अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक जा सकता है। बीते दिनों दिल्ली का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया था। शहर के न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री की कमी आई है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में फिर न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक इजाफा हो सकता है।
कितना है दिल्ली का एक्यूआई
वैसे तो इस समय में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Ka Mausam) आबोहवा खराब से बहुत खराब श्रेणी में रिकॉर्ड की जा रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, 292 दर्ज किया गया है। बीते दिनों शहर का एक्यूआई 305 दर्ज किया गया था। स्थिति के मुताबिक दिन चढ़ने के साथ शहर के एक्यूआई बढ़ने की संभावना है।
एनसीआर में कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
बता दें कि दिल्ली (Delhi NCR Weather Updates) से सटे गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में मौसम सुहावना बना रहने वाला है और इस दौरान सुबह के समय शहर में धुंध देखने को मिली। मौसम विभाग काकहना है कि एनसीआर में बारिश के कोई आसार नहीं है।
दिल्ली के किन शहरों में कैसा रहेगा तापमान
तापमान की बात करें तो गाजियाबाद और नोएडा (Noida Weather Updates) में अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं न्यूनतम तापमान 17 और 18 डिग्री तक रह सकता है। वहीं गुरुग्राम और फरीदाबाद में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री के बीच रहेगा। एनसीआर शहरों में इन दिनों प्रदूषण बहुत बढ़ गया है। ग्रेटर नोएडा में 280 AQI , नोएडा में 276 AQI , गुरुग्राम में AQI 208 और फरीदाबाद में 198 AQI रिकॉर्ड किया गया है।
