Delhi NCR Mausam : राजधानी दिल्ली में उमस भरी गर्मी ने लोगों के पसीने छूड़ा दिए थे। परंतु बुधवार और गुरूवार को हुई बारिश ने थोड़ी राहत दी है। मौसम विभाग ने हाल ही में अपडेट जारी करते हुए बताया है कि दिल्ली एनसीआर में बारिश का दौर अगले छह दिनों तक चलने वाला है। चलिए नीचे खबर में जानते हैं दिल्ली एनसीआर में किस किस दिन बारिश होगी।
देश के अलग अलग राज्यों में बीते काफी दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। अब राजधानी दिल्ली एनसीआर में भी मानसून (Monsoon update) मेहरबान हो गया है। 10 जुलाई से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। इस दिन के सुबह से अगले दिन शाम तक गरज चमक के साथ जोरदार बारिश हुई है। इस दौरान दिल्ली के कई इलाकों में बहुत तेज बारिश हुई है, जिससे लोगों को बाढ़ जैसे समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
हाल ही में मौसम विभाग (kal ka mausam) ने अगले 6 दिनों के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। इन दिनों में दिल्ली के अलग अलग इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, आज भी दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने राजधानी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
IMD ने बताया दिल्ली में 16 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम –
इस बार देश में मानसून (monsoon update) ने समय से पहले एंट्री की है। लेकिन इसके बावजूद दिल्ली एनसीआर में मानसून ने देरी से दस्तक दी है। 27 जून से दिल्ली में मानसून एक्टिव है। इस दिन से ही राजधानी में रूक रूककर बारिश हो रही है। बुधवार यानी 9 जुलाई की शाम से गुरूवार की सुबह तक दिल्ली में तेज बारिश हुई है। इससे तापमान में गिरावट आई है और मौसम कूल कूल बना हुआ है।
गुरुवार यानी आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान (delhi tempreature) 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। जो मौसम के औसत तापमान से 4.3 डिग्री कम है। मौसम विभाग ने 11 जुलाई को दिल्ली में काले बादल छाए रहने की संभावना जताई है। इस दौरान कई जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। IMD के अनुसार, दिल्ली-NCR में 16 जुलाई तक लगातार बादलों की आवाजाही जारी रहेगी और झमाझम बारिश का सिलसिला चलता रहेगा।
दिल्ली में इस इस दिन होगी बारिश –
मौसम विभाग (aaj ka mausam) ने 11 और 12 जुलाई को भी गरज चमक के साथ बरसात होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। 13 जुलाई को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार जताए गए हैं। 14 जुलाई को भी आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। इस दिन के लिए मौसम विभाग (weather update) ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, 15 और 16 जुलाई के मौसम की बात करें तो तो इस दिन गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हो होने की संभावना जताई गई है।
बारिश होने से दिल्ली की हवा में सुधार –
9 जुलाई और 10 जुलाई की सुबह हुई बारिश की वजह से दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Mausam) की हवा में सुधार हुआ है। आज सुबह हवा में नमी का स्तर 100 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है। लगातार कई दिनों से बारिश के चलते प्रदूषण के स्तर में गिरावट आई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, आज सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 63 रहा है , जोकि ठीक ठाक है। बुधवार और गूरूवार को हुई जोरदार बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा है।