IMD Weather : राजधानी दिल्ली में फिर से मानसून एक्टिव हो गया है और अब तेज बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है। हाल ही में मौसम विभाग ने अपडेट जारी करते हुए बताया है कि 30 जुलाई तक दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Weather ) के मौस में बड़ा बदलाव आएगा। अगले एक हफ्ते तक इन इलाकों में गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होगी। चलिए जानते हैं –
देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर में पिछले काफी दिनों से बारिश की गतिविधियां तेज हो गई है और झमाझम बारिश हो रही है। इससे तापमान में गिरावट देखने को मिली है और मौसम सुहाना बना हुआ है।
हाल ही में मौसम विभाग (Mausam update) ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि दिल्ली एनसीआर में अगले कई दिनों तक तेज गरज चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। लगातार हो रही बारिश के कारण आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है।
आज दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम –
मौसम विभाग (Weather Update) के अनुसार आज 24 जुलाई को दिल्ली एनसीआर में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी और इस दौरान कई जगहों पर हल्की व मध्यम बारिश होने का अनुमान है। गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है, जो की सामान्य तापमान से 2 डिग्री कम है। वही अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
25 और 26 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम –
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया कि अगले एक हफ्ते तक दिल्ली एनसीआर में लगातार बारिश होने का अनुमान है। शुक्रवार यानी 25 जुलाई को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और देर शाम को गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस दिन अधिकतम तापमान (Delhi Tempreature) 1 डिग्री बढ़कर 35 से 37 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री के बीच बना रहेगा।
शनिवार यानी 26 जुलाई को हल्की व मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। इस दिन अधिकतम तापमान 2 डिग्री कम होकर 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। वहीं, न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।
27 जुलाई को दिल्ली एनसीआर में बरसेंगे बादल –
मौसम विभाग ने 27 जुलाई को भी दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Ka Mausam) में बादल छाए रहने की संभावना जताई है। इस दौरान गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। रविवार को अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। यह 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान (delhi tempreature) में कोई बदलाव नहीं होगा।
सोमवार यानी 27 जुलाई को भी रविवार जैसा ही मौसम रहेगा। इस दिन तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी। अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 23 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
आईएमडी (IMD Weather) के मुताबिक मंगलवार यानी 29 जुलाई और बुधवार यानी 30 जुलाई को आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। इन दोनों ही दिन गरज चमक के साथ हल्की में मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। बता दें कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं बुधवार को 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास जाने का अनुमान है। इन दोनों ही दिन न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा।
संतोषजनक श्रेणी में रहा एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, गुरुवार सुबह 9 बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता (Delhi AQI) सूचकांक 76 रीडिंग रहा है जोकि बेहतर है। 51 से 100 के बीच एक्यूआई रीडिंग को ‘संतोषजनक’ माना जाता है। आने वाले दिनों में लगातार बारिश होने और तेज हवाएं चलने से दिल्ली के प्रदुषण में काफी सुधार होगा।
