Delhi NCR Weather :दिल्ली एनसीआर में मौसम में खूब बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम में बदलाव के चलते दिल्ली में कहीं गर्मी तो कहीं बारिश देखी जा रही है। अब हाल ही में दिल्ली के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। अगर आप भी इन दिनों कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आइए खबर में जानते हैं कि दिल्ली में मौसम (Delhi NCR Weather ) कैसा बना रह सकता है।
दिल्ली एनसीआर में बारिश का दौर थमा हुआ है। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में बारिश की एक बूंद भी दर्ज नहीं हुई। बारिश न होने के चलते लगातार तेज धूप निकल रही है। सितंबर के महीने में लोगों को एक बार फिर जून जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है।
हालांकि कहीं-कहीं हल्की बारिश भी देखी जा रही है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली (Delhi NCR ka Mausam) के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। आइए खबर में जानते हैं दिल्ली एनसीआर के मोसम के बारे में।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Weather Forecast ) में आज 20 सितंबर से लेकर 26 सितंबर यानी अगले 6 दिनों तक लगातार गर्मी का सितम देखने को मिल सकता है। इस दौरान आसमान एकदम साफ बना रहेगा और इस दौरान चटक धूप निकलेगी और इसके साथ ही हवाएं सिर्फ 15 से 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना जताई गई है।
आने वाले दिनों में बढ़ेगा पारा
मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर (Delhi Weather Updates) में इस समय बारिश का कोई पूर्वानुमान जारी नहीं किया है। यानी अब सिर्फ गर्मी से तापमान बढ़ता रहेगा। हालांकि कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान उमस बढ़ेगी और लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली (Delhi Ka Mausam) में अगले 6 दिन गर्मी का कहर देखने के लिए मिलेगा। इस दौरान तापमान भी चढ़कर 36 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच जाएगा।
किन शहरों में कितना रहा तापमान
शहर तापमान अधिकतम/न्यूनतम AQI
दिल्ली का तापमान 36/25 101
नोएडा का तापमान 36/25 100
गाजियाबाद का तापमान 34/25 100
गुड़गांव का तापमान 36/25 102
कब होगी दिल्ली में बारिश
मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि आज 20 सितंबर से लेकर 26 सितंबर तक बारिश (Delhi Rain Alert) की कोई संभावना नहीं है। इस दौरान सिर्फ तापमान बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, स्काईमेट वेदर की भी रिपोर्ट यही कह रही है कि हल्की-फुल्की बारिश इस बीच होने का पूर्वानुमान है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 20 सितंबर से लेकर 26 सितंबर तक कोई भी बारिश के आसार नहीं है। हालांकि 26 सितंबर को कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है।
