Delhi NCR Weather : भले ही दिल्ली एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी है, लेकिन फिर भी बारिश के बीच अब उमस भी बढ़ने लगी है। उमस का कहर बीते दिनों कम हेाने के बाद अब बारिश के साथ-साथ बीच-बीच में हल्की धूप भी निकल रही है, लेकिन अब इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके तहत दिल्ली (Delhi Weather Forecast )में अब बारिश आफत बनकर बरसने वाली है।
दिल्ली एनसीआर में इस बार मौसम में खूब परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। मौसम विभाग ने जहां दो दिन पहले से हल्की बारिश का दौर शुरू होने की बात कही थी, वो गलत साबित हुई थी। अब इसी बीच बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली (Delhi NCR Ka Mausam) के कई हिस्सों में जोरदार बारिश रिकॉर्ड की गई और बीच-बीच में धूप का सिलसिला जारी रहा। आइए खबर में जानते हैं कि दिल्ली में मौसम कैसा रहने वाला है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग (IMD Rain Alert )का कहना है कि आज 5 सितंबर को दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने वाली है, हालांकि इस दौरान धूप की आवाजाही जारी रहेगी। आईएमडी के मुताबिक अभी दिल्ली एनसीआर को किसी भी तरह से बारिश (Up Rain Alert )से कोई राहत मिलने वाली नहीं है। दिल्ली में बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा। इस दौरान लोगों को घर से निकलने से पहले अलर्ट रहने की जरूरत है।
प्रमूख शहरों में कैसा रहा तापमान
शहर तापमान अधिकतम/न्यूनतम AQI
दिल्ली का तापमान 31/22 79
नोएडा का तापमान 31/26 91
गाजियाबाद का तापमान 31/26 75
गुड़गांव का तापमान 30/26 78
ग्रेटर नोएडा का तापमान 31/26 77
10 सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Ka Mausam ) में दिल्ली में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। इस बार दिल्ली में भारी बारिश ने बीते 15 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जबकि गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida Weather Forecast ) में बारिश सामान्य रही है।
उनका कहना है कि बारिश का सिलसिला अभी 10 सितंबर तक जारी रहने वाला है। हालांकि इस दौरान कहीं कहीं पर तेज तो कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होती रहेगी। अभी फिलहाल मौसम विभाग ने बीच-बीच में रुक-रुक कर बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।
इसके साथ ही बीच-बीच में धूप भी निकलती रहेगी। मौसम विभाग (IMD Rain Alert )का कहना है कि अभी फिलहाल 10 सितंबर तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। इस दौरान दिल्ली का तापमान भी चढ़ता हुआ 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। हालांकि उसके बाद मौसम किस ओर करवट लेगा इसकी मॉनिटरिंग जारी है।