Weather Update : देश की राजधानी दिल्ली में मौसम बदलने वाला है। बीते कई दिनों से झमाझम बारिश हो रही थी और मौसम कूल बना हुआ था। लेकिन अब गर्मी कहर बरपाने वाली है। मौसम विभाग ने 17 मई तक के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है। आईये जानते हैं –
उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में बीते कई दिनों से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के कारण बारिश का दौर चल रहा था। अब बारिश का सिलसिला थम चुका है। मौसम विभाग (Weather update) ने आगमी मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है।
IMD की रिपोर्ट के अनुसार अब एक बार फिर दिल्ली एनसीआर में प्रचंड गर्मी पड़ने वाली है। आज दिन की शुरूआत तेज धूप के साथ हुई थी और पूरी दिन चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ा। वहीं, आज दिन के साथ साथ अब रात के तापमान (delhi Temperature) में भी बढ़ौतरी होगी। 13 मई को 25 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रात का तापमान रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग (weather update) के अपडेट के मुताबिक आगमी दिनों में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है और 17 मई तक लगातार अब तापमान में बढ़ोतरी होने की आशंका है। मौसम विज्ञानिकों ने भी यही पूर्वानुमान जारी किया है।
रात के तापमान में होगी बढ़ौतरी –
IMD की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल आज यानी 13 मई से लेकर 17 मई तक बीच बीच में हल्के बादल देखने को मिलेंगे। इस दौरान 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने का अनुमान है, लेकिन हवाओं की गति बीच-बीच में कम होती रहेगी।
इसके अलावा नोएडा (Noida mausam), गाजियाबाद और गुड़गांव के समेत दिल्ली में अधिकतम तापमान आज लगभग 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। रात का तापमान भी काफी ज्यादा रह सकता है। आज रात को भयंकर गर्मी का एहसास होगा।
मौसम विभाग (Mausam update) के मुताबिक नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में अधिकतम तापमान 39 से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
IMD की रिपोर्ट के अनुसार इस सप्ताह तापमान में बढ़ौतरी होने से गर्मी बढ़ती हुई नजर आ रही है आने वाले दिनों में भी तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी। फिलहाल लोगों को इसी तरह के मौसम का सामना करना पड़ेगा।
17 मई तक कैसा रहेगा मौसम –
इस महीने अभी और बारिश होगी या नहीं इसकी मॉनिटरिंग मौसम विज्ञान विभाग कर रहा है। फिलहाल 17 मई तक दिल्ली एनसीआर (Delhi weather) पर गर्मी कहर बरपाएगी। दिन और रात दोनों में ही तापमान में बढ़ौतरी होगी और लोगों को न दिन तो न रात में गर्मी से राहत मिलेगी और पूरा दिल्ली एनसीआर आग की भट्टी बनने वाला है जिसके लिए लोगों को तैयार रहना होगा और सावधानी बरतनी होगी।