Delhi Mausam Update : दिल्ली एनसीआर में बारिश का नया दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ तेज बारिश होगी। चलिए जानते हैं कि किस तारीख को कहां बारिश होगी।
देश की राजधानी दिल्ली में मौसम बदला हुआ है। पिछले कई दिनों से मानसून एक्टिव है जिसके चलते रूक रूककर बारिश हो रही है। वहीं कई जगहों पर बारिश कम होने से गर्मी ने लोगों की मुसीबतों का बढ़ा दिया है। अब मौसम विभाग (Weather update) ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि दिल्ली और NCR के इलाकों में दो दिन तेज बारिश होगी।
मौसम विभाग ने आज भी गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। हालांकि, मौसम विभाग (Kal Ka Mausam) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि इस हफ्ते दिल्ली के अलग अलग हिस्सों में रूक रूककर बारिश का दौर जारी रहेगा। इसी हफ्ते के मौसम की बात करें तो तीन दिन जोरदार बारिश होगी।
दिल्ली में 12 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम –
IMD ने दिल्ली और एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान रात के समय गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 11 और 12 अगस्त को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। हालांकि, इसके बाद मौसम बदलेगा और दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Weather) में एकबार फिर झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू होगा।
13 और 14 अगस्त को यहां होगी बारिश –
13 अगस्त को दिल्ली व एनसीआर (Delhi NCR Mausam) के अलग अलग हिस्सों में मौसम विभाग ने बादलों की आवाजाही जारी रहने की संभावना जताई है। इस दौरान दिन में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो 14 अगस्त को दिल्ली और NCR के विभिन्न हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और इसके साथ ही झमाझम बारिश भी होगी।
15 अगस्त को बारिश का अलर्ट –
मौसम विभाग (Mausam Update) ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि दिल्ली और एनसीआर में आने वाले कई दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने 15 अगस्त को भी दिल्ली व एनसीआर (Delhi NCR Ka Mausam) के हिस्सों में हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। 15 अगस्त को ही शाम या रात के समय भी हल्की बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार 14 और 15 अगस्त को दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
16 अगस्त को क्या दिल्ली में बारिश होगी?
IMD ने दिल्ली में 16 अगस्त को बादलों की आवाजाही जारी रहने का अनुमान जताया है। इसके साथ ही गरज चमक के साथ हल्की बारिश देखने को मिलेगी। एनसीआर (NCR Mausam update) के शहरों में भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। इस दिन दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। दिल्ली में इस हफ्ते अधिकतम तापमान 31 से 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है।