देश की राजधानी समेत भारत के ज्यादातर राज्यों में बारिश की गतिविधियां तेज होने वाली है। हाल ही में मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से मानसून सक्रिय हो गया है। IMD ने दिल्ली में आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना जताई है। चलिए जानते हैं –
पहाड़ों से लेकर मैदान एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो चुका है। लेकिन पिछले कई दिनों से दिल्ली एनसीआर में बारिश की गतिविधियां कम हुई हैं। राजधानी में तापमान में बढ़ौतरी हो रही है, जिसकी वजह से उमस वाली गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आज (29 जुलाई) दिल्ली, बिहार (Bihar Ka Mausam), उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में गरज चमक और आंधी के साथ बहुत तेज बारिश होने की संभावना जताई है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम –
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान (delhi tempreature) 37.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो औसत से 2.6 डिग्री ज्यादा है। वहीं न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 1.5 डिग्री ज्यादा है। वहीं मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने सोमवार को दिल्ली में हल्के बादल छाए रहने की संभावना जताई है और इसी के साथ कई जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
इन इलाकों में होगी बारिश –
मौसम विभाग (IMD Weather update) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार यानी 29 जुलाई को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है वहीं, न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। दिल्ली के साथ-साथ, फरीदाबाद, नोएडा (Noida Weather), गाजियाबाद और गुरुग्राम सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के इलाकों में भी जोरदार बारिश होगी। इसके अलावा, मौसम विभाग ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।
दिल्ली में एक हफ्ते कैसा रहेगा मौसम –
मौसम विभाग (Kal Ka Mausam) की मानें तो दिल्ली एनसीआर में इस पूरे हफ्ते मिला जुला मौसम रहेगा। इस दौरान कहीं कहीं हल्की बारिश तो होगी। लेकिन उमस वाली गर्मी भी बनी रहेगी। जिसकी वजह से लोगों को तेज की गर्मी का एहसास होगा।
पूरे भारत में कैसा रहेगा मौसम का हाल –
मौसम विभाग (IMD Weather) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से देश के विभिन्न राज्यों में बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने आज यानी 29 जुलाई को पूर्वी राजस्थान, मेघालय, तटीय कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, असम, गुजरात, महाराष्ट्र, मणिपुर, मिजोरम, मध्य प्रदेश (MP Ka Mausam), नागालैंड, त्रिपुरा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
