Delhi Weather Update : दिल्ली एनसीआर में पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है कि मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि दिल्ली में इस दिन आंधी तूफान और गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश होगी। चलिए जानते हैं –
देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर में पिछले कई दिनों से मानसून सुस्त पड़ चुका है, जिसकी वजह से बारिश में कमी आई है। पिछले दो दिनों से दिल्ली में उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी हुई है, लेकिन इससे गर्मी से राहत नहीं मिली है। लगातार उमस बढ़ती ही जा रही है।
मौसम के हालत को देखते हुए दिल्ली वाली है बीते दो दिनों के तापमान (Delhi Tempreature) की बात करें तो अधिकतम तापमान 35 से बढ़कर 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है।
दिल्ली एनसीआर में इस दिन बारिश मचाएगी ताडंव –
गुरुवार को पूरे दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Mausam) में अचानक मौसम ने करवट बदली है। आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई है, लेकिन इससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिली। अब दिल्ली एनसीआर में अच्छी बारिश किस दिन होगी इसको लेकर मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट जारी किया है।
मौसम विभाग (Weather Update) के ताजा अपडेट के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर में सुबह की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई है दिन भर हल्की हवाएं चलने का अनुमान है और आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। लेकिन आज बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। कल दिल्ली एनसीआर में अति भारी बारिश का तांडव देखने को मिल सकता है।
दिल्ली में इस दिन होगी भारी बारिश –
मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, 23 अगस्त को पूरी दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Ka Mausam) यानी दिल्ली, नोएडा ग्रेटर, नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद के साथ-साथ गाजियाबाद में गरज चमक के साथ बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग का कहना है की इन इलाकों में कई दिनों तक बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।
जान लें 27 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम –
दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Weather) में 23 अगस्त को बहुत तेज बारिश होने से तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग की माने तो बारिश होने से दिल्ली एनसीआर का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से लुढ़ककर 30 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है।
आईएमडी अपडेट (IMD Update) के मुताबिक आने वाली 27 अगस्त तक मौसम खुशनुमा बना रहेगा। जानकारी के लिए बता दें की राजधानी दिल्ली में सिर्फ 23 अगस्त को अति भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है अन्य दिनों गलत चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी होगी।