Delhi Mausam Update : राजधानी दिल्ली एनसीआर में मेघ गरज और बिजली चमकने के साथ अति भारी बारिश होने वाली है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है और दिल्ली एनसीआर में आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश होने वाली है। चलिए जानते हैं कैसा रहेगा मौसम –
देश की राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। दरअसल, मानसून की लाइन अब उत्तर भारत की तरफ बढ़ रही है। मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार यूपी और राजस्थान के ऊपर तूफान हवाओं का क्षेत्र बन रहा है।
उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में नया चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र है, जो जल्द ही कम दबाव के क्षेत्र में बदल जाएगा। इन सभी मौसमी प्रणालियों के चलते मानसूनी बारिश रूद्रौ रूप लेगी। इसका असर दिल्ली एनसीआर पर देखने को मिलेगा। पिछले 24 घंटे में दिल्ली एनसीआर (Aaj Ka Mausam) के मौसम में बड़ा बदलाव आया है दिल्ली में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली है।
दिल्ली एनसीआर में दो दिन आंधी तूफान और बारिश –
मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में बहुत तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। लगातार जोरदार बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली है।
हालांकि अगले दो दिनों तक दिल्ली (Delhi Rain Alert) में अति भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने पूरे दिल्ली-एनसीआर में 23 और 24 अगस्त को मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
दो दिन तक यहां होगी अति भारी बारिश –
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Mausam) यानी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में 23 और 24 अगस्त को गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज आंधी-तूफान और बहुत तेज बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने दिल्ली (Delhi Weather) वालों को सावधान रहने की सलाह दी है। आज और कल दिल्ली एनसीआर में अति भारी बारिश होने की वजह से कई इलाकों में जलभराव और जाम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलें।
28 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम –
मौसम विभाग (IMD Weather) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार फिलहाल पूरे दिल्ली-एनसीआर में अगले कई दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान कभी हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी तो कभी तेज धूप भी निकल सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाली 28 तारीख तक यानी 28 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Ka Mausam) में लगातार बारिश होने से मौसम सुहावना बना रहेगा। इसके बाद तापमान चढ़ेगा और लगभग 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मौसम पल-पल बदल रहा है, इसलिए पल-पल की मॉनिटरिंग की जा रही है।