Delhi Weather :अक्टूबर का महीना समाप्त होने को है और अभी भी दिल्ली एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी है। बीते कुछ दिनों के रोकथाम के बाद अब दिल्ली में एक बार फिर मौसम करवट ले रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में एक बार फिर बारिश (Delhi Weather Forecast) देखने को मिल सकती है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि दिल्ली का मौसम कैसा बना रह सकता है।
दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों बादलों की आवाजाही लगी हुई है और इस दौरान दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी दिल्ली में बारिश के आसार बने हुए हैं, जिससे तापमान में गिरावट आएगी, वहीं ठंडी हवाएं लौटने के संकेत भी मोसम विभाग ने जताए हैं। आइए खबर में जानते हैं दिल्ली के मौसम (Delhi ka mausam) के बारे में।
दिल्ली के मौसम का हाल
वैसे तो इन दिनों दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Updates) में मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है। बीते दिनों राजधानी का न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से करीब डेढ़ डिग्री कम रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि आज 27 अक्टूबर को भी दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
दिल्ली में गिरेगा पारा
मौसम विभाग ने दिल्ली (Delhi Ka Mausam) में सुबह के समय में बादल छाए रहने और शाम तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार जताए हैं। आईएमडी के मुताबिक बारिश के चलते दिल्ली में तापमान में और गिरावट आएगी और सुबह-शाम की ठंडक में बढ़ौतरी हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय एक पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर (Aaj Ka Mausam 27 October) के मौसम में बदलाव हो सकता है।
कैसा रहेगा दिल्ली में तापमान
राजधानी दिल्ली में बारिश (Delhi Rain Alert) के आसार बने हुए हैं। आज 27 अक्टूबर को राजधानी का अधिकतम तापमान तकरीबन 29 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। इस दौरान दिन में हल्की धूप निकलने के साथ ही शाम को थोड़ी धूंध देखी जा सकती है। बीते दिनों दिल्ली में अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से 1.3 डिग्री ज्यादा रहा।
वहीं, दूसरी ओर न्यूनतम तापमान (Delhi ka Temprature) 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा है। इस दौरान हवा की रफ्तार औसतन 10 किलोमीटर प्रति घंटे रिकॉर्ड की गई, जो आज भी बनी रह सकती है।
दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण
दिल्ली में बारिश के आसान के बाद भी वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) के मुताबिक आज दिल्ली का औसत एक्यूआई (AQI) 315 रिकिॉर्ड किया गया है। इस दौरान आनंद विहार एक बार फिर सबसे प्रदूषित इलाका रहा, इस इलाके में AQI 431 पहुंच गया।
वहीं, बवाना में 401 AQI , नोएडा में AQI 331 , गाजियाबाद (Ghajiyabad ka mausam) में AQI 321, ग्रेटर नोएडा में AQI 288, गुरुग्राम में 244 और फरीदाबाद में 198 रिकॉर्ड किया गया है। सब मिलाकर दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Updates) के 26 इलाकों में वायु गुणवत्ता रेड जोन में रही है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगर दिल्ली में हल्की बारिश होती है तो हवा की गुणवत्ता में सुधार आ सकता है।
