खेती-बागवानी करने वालों के लिए यहां पर शानदार जुगाड़ लेकर आए हैं। जिससे निराई-गुड़ाई घंटे में नहीं बल्कि मिनट में पूरी हो जाएगी-
खरपतवार हटाना-गुड़ाई करना
खेती-किसानी में निराई-गुड़ाई एक महत्वपूर्ण काम होता है। समय पर मिट्टी को पलटना पड़ता है। खरपतवार भी हटानी पड़ती है। नहीं तो फसल का विकास नहीं होता है। लेकिन इसमें बड़ी मुश्किल आती है, जो किसान बड़े पैमाने पर खेती करते हैं उन्हें निराई गुड़ाई के लिए अलग से मजदूर रखने पड़ते हैं। जिससे बड़ा खर्चा बढ़ जाता है। मगर यहां पर आपको निराई गुड़ाई के लिए एक ऐसा जुगाड़ बताने जा रहे हैं जो कि आसानी से अपने आसपास ही तैयार कर सकते हैं, वह भी सस्ते में। साथ ही इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है। मजदूर की समस्या समाप्त हो जाएगी, खुद काम करके पूरे खेत की गुड़ाई कुछ ही देर में कर सकते हैं।
निराई-गुड़ाई के लिए देसी जुगाड़
निराई-गुड़ाई के लिए जो पुराने कृषि यंत्र, टूल वगैरा है उनसे बड़ी मेहनत लगती है। खरपतवार निकालने में, मिट्टी की खुदाई करने में बहुत समय लगता है। लेकिन अब कुछ आधुनिक कृषि यंत्र आ गए हैं, आधुनिक टूल आ गए हैं, जिन्हें आसानी से बनाया और इस्तेमाल किया जा सकता है, और इससे मेहनत भी कम हो जाती है।
जैसा कि आप नीचे लगी तस्वीर में एक शानदार कृषि यंत्र देख पा रहे होंगे। इसे बनाने के लिए लोहे की छड़ और पुराने टायर का इस्तेमाल कर सकते हैं, और लोहे के काम करने वाले के पास ले जाकर इस तरह का कृषि यंत्र तस्वीर दिखाकर बनवा सकते हैं। यह कृषि यंत्र ऑनलाइन भी मिलता है, अगर खरीदना चाहे तो खरीद भी सकते हैं।

इस्तेमाल का तरीका है आसान
इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। खड़े होकर खेत की गुड़ाई कर सकते हैं। बैठने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे मिट्टी में रखकर बस आगे की तरफ ढकेल देना है। इसमें टायर लगा है, तो यह तेजी से भागेगा। जिससे मेहनत कम आएगी। लेकिन पीछे लगे लोहे धारदार होते हैं, जिससे मिट्टी पलट जाएगी। अगर किसान कतार में फल, सब्जी की खेती करते है तो बीच का खरपतवार इससे निकाल सकते है।