भारतीय क्रिकेट टीम ने नए साल की शुरुआत साऊथ अफ्रीका में दमदार टेस्ट जित के साथ की।केपटाउन में भारत ने मेजबान टीम को महज डेढ़ दिन में ढेर कर दिया।दो मुकाबलों की सीरीज को 1-1 से बराबर करने के बाद अब टीम इंडिया को अगले मिशन की तैयारी करनी है।भारत को इग्लेंड के साथ खेलना है और इसके लिए टीम इंडिया के बहार चल रहे एक घुरधर ने अपनी दावेदारी पेश की है।
आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप फ़ाइनल में दो बार जगह बनाने के बाद भी ख़िताब जितने में नाकाम रही टीम इंडिया इस बार पीछे नहीं रहना चाहेगी।टीम इंडिया का लक्ष्य इस साल होने वाली टेस्ट सीरीज को जितने पर है।इग्लेंड के साथ टीम इंडिया अपने घर पर ही शुरुआत करेगी। 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज इसी महीने होना है।इस टीम में जगह बनाने की लिए दिग्गज चेतेश्वर पुजारा ने दावेदारी पेश की है।
डबल सेंचुरी थोक पेश दावेदारी
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलया के खिलाफ खेलने के बाद टीम इंडिया के बहार हुए चेतेश्वर पूजा को वासपी करनी है।इसके लिए मैदान पर उतरकर घमाका करते हुए चयनकर्ताओं को जवाब दे रहे है।रणजी ट्रॉफी के नए सीजन के पहले ही मैच में झारखंड के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने डबल सेंचुरी बना दी।चेतेश्वर पुजारा ने 243 रन की पारी खेली।
टेस्ट सीरीज
भारत और इग्लेंड के बिच पहला टेस्ट मुकाबला 25 से 29 जनवरी के बिच हैदराबाद में खेला जाना है।दूसरे मुकाबले में दोनों टाइम 2 से 6 फरवरी के बिच विशाखापट्नम में आमने सामने होगी।15 फरवरी से 19 फरवरी के बिच राजकोट में तीसरा मुकबला खेला जाएगा। 23 फरवरी से 27 फरवरी के बिच रांची में चौथा टेस्ट खेला जाएगा।सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 से 11 मार्च के बिच धर्मशाला में खेला जाएगा।
