आईपीएल 2024 का 49 वा मुकाबला बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच में एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा। इस मैच बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पंजाब की टीम सीजन का अपनी चौथी पर सफलता प्राप्त करने में कामयाब रही। लक्ष्य का पीछा करते हुए विजेता टीम की तरफ से जॉनी बेयरस्टो और राइली रूसो अच्छी लय में नजर आए।
उनके बल्ले से पांच चौके और दो बेहतरीन छक्के निकले
टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए बेयरस्टो ने 30 गेंद में 153.33 की स्ट्राइक रेट की सर्वाधिक 46 रन का योगदान दिया। इसी बीच उनके बल्ले से साथ चौके और एक छक्का निकला। उनके अलावा तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए रूसो ने महज 23 गेंद में 43 रन की पारी खेली इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और दो बेहतरीन छक्के निकले।
सीएसके की है पांचवीं हार है
बराड़ को’ प्लेयर ऑफ द मैच ‘चुना गया। इन बल्लेबाजों के अलावा कैप्टन सैम कुर्रन ने नाबाद 26 और शशांक सिंह ने नाबाद 25 रन की पारी खेली और टीम को जीतदिलाकर ही वापस लौटे। नतीजा यह रहा की विपक्षी टीम की तरफ से दिए गए 163 रन के लक्ष्य को पंजाब की टीम ने 17.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया। आईपीएल 2024 से पंजाब की जहाँ चौथी जीत है वही सीएसके की है पांचवीं हार है।