बीआर चोपड़ा के टीवी सीरियल ‘ महाभारत ‘ का क्रेज एक समय में काफी जबरदस्त था।एक एक किरदार आज भी है किसी की दिल में बसा है।इसमें से एक किरदार था धृतराष्ट था ,जिसे एक्टर गिरिजा शंकर ने निभाया था।अपने पहले ही सीरियल में उन्होंने लोगो के मन में खास जगह बना ली थी। धृतराष्ट ने 36 साल बाद भी लोगो के दिलो में जगह बना रखी है।लोग उन्हें भुला नहीं पाए है। गिरिजा शंकर इन दिनों हॉलीवुड में नाम कमा रहे है और अब विदेश में ही रहते है।
एयरफोर्स में जाना चाहते थे महाभारत के ध्रतराष्ट
पंजाब के रहने वाले गिरिजा शंकर का बचपन पटियाला में बिता।वह कभी भी एक्टिंग नहीं करना चाहते थे।उनका सपना एयरफोर्स ज्वाइन करना था लेकीन वे एयरफोर्स एंट्रेस एग्जाम क्लियर नहीं कर पाए और थ्रिएटर करने लगे। 5 साल बाद वे मुंबई आ गया।
धूतराष्ट के किरदार के बाद का रिएक्शन
गिरिजा शंकर ने बीआर चोपड़ा के ‘ महाभारत ‘ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की।इस सीरियल में उन्हें धूतराष्ट का किरदार निभाया था। जब उन्हें इसका ऑफर मिला तो काफी नव्र्स हो गए थे,क्युकी उन्हें इस किरदार के बारे में पता नहीं था।सबसे पहले उन्होंने धूतराष्ट को समझा। इसके बाद एक नेत्रहीन का किरदार निभाया जो काफी चैलेजिंग था लेकिन उन्होंने इसके लिए मेहनत की और उन स्कूलो में जाना शुरू किया ,जिसमे नेत्रहीन बच्चे पढ़ा करते थे।
गिरिजा शंकर धूतराष्ट का किरदार निभाकर लोगो के जेहन में अमर हो चुके है।इस सीरियल के बाद उन्होंने कई टीवी शोज और फिल्मो में काम किया लेकिन वह पहचान नहीं मिल पाई जो महाभारत सीरियल में मिली।गिरिजा शंकर इन दिनों अमेरिका में रहते है,वह वह फेमस फिल्म मेकर है।हॉलीवुड फिल्मो में काम करके नाम कामा रहे है।लेकिन आज भी वह अपने महाभारत वाले किरदार को नहीं भूले है और उसे सबसे यादगार लम्हा बताते है।