22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है।सेकड़ो साल बाद फिर से मंदिर में विराजमान हो रहे है भगवान राम को लेकर इस वक्त देश में राममय माहौल है।राम मंदिर निर्माण को लेकर कई लोग अपनी तरफ से योगदान दे रहे है।सूरत के बड़े डायमंड कारोबारी गोविन्द भाई लालजी भाई ढोलकिया ने भी राम मंदिर ट्रस्ट को 11 करोड़ रूपये चंदा दिया है।मिडिया से बात करते हुए अयोध्या और राम मंदिर को लेकर उनका उत्साह साफ़ झलक रहा था।
गोविंद भाई ढोलकिया ने कहा की राम मंदिर उद्धघाटन समारोह को लेकर मुझे आमंत्रण मिला है और में इसको लेकर काफी उत्साहित हु। क्युकी भगवान 500 साल बाद अपने घर में जा रहे है।ये बेहद ख़ुशी की बात है।उन्होंने कहा की भगवान की कृपा से ही आज मेरा व्यवसाय इतना बढ़ा है,इसलिए मेने राम मंदिर निर्माण के लिए अपन तरफ से 11 करोड़ की सहयोग राशि दी है।
राम मंदिर के उद्धघाटन समारोह में शामिल होने का मिला निमंत्रण
उनका कहना है मुझे राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का निमत्रण मिला है।ऐसे में 21 जनवरी को ही अयोध्या जा रहा हु और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होऊंगा।साथ ही 23 जनवरी को दोहर बाद वह से वापस गुजरात आउगा।में लगभग 48 घंटे भगवान के सानिध्य में रहुगा।
पीएम मोदी के साथ 30 साल पुराना रिश्ता है ढोलकिया
गोविंद भाई ढ़ोकलिया ने कहा की पीएम मोदी के साथ उनका रिश्ता 1995 से है ,जब वो मुख्यमंत्री भी नहीं थे .हम दोनों के बिच एक अच्छा रिश्ता है।उन्होंने कहा की अयोध्या में उनका प्रधानमंत्री से मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं है।उन्होंने विपक्ष के उद्धघाटन समारोह में शामिल नहीं होने को लेकर कहा की लगभग सबको अच्छे विचार दे।भविष्य में जब भी जरूरत होगी वो फिर से मंदिर में सहयोग करे।