किसानों को बेहतर उत्पादन प्राप्त करने में आसानी हो इसके लिए सबसे जरूरी जरूरत होती है। जिसको लेकर सरकार की तरफ से किसानों को सिंचाई को लेकर पानी मिल सके इसके डिग्गी के निर्माण को लेकर अनुदान राशि दिया जा रहा है। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा किसान योजना में फायदा हो सके जिसके लिए सरकार की ओर से इस साल बजट में बढ़ोतरी किया गया है।
Diggi Construction Subsidy 2025
इसी को लेकर राजस्थान प्रदेश के राज्यमंत्री के.के. विश्नोई की ओर से विधानसभा में बीते शुक्रवार के दिन बताया गया कि प्रदेश सरकार के द्वारा इस साल के बजट में राज्य के कृषि कार्य को लेकर डिग्गी निर्माण को लेकर वार्षिक लक्ष्य को 5000 से वृद्धि कर 10000 किया गया है।
बता दें कि उद्योग राज्यमंत्री की ओर से प्रश्नकाल के समय पर सदस्य के द्वारा इससे जुड़े हुए पूछे गए पूरक प्रश्नों को लेकर कृषि मंत्री के द्वारा अपनी तरफ से जवाब दिया है जिसमें बताया गया कि डिग्गी निर्माण में पूर्व में लॉटरी के आधार पर पूरा करने का प्रावधान था।
जिसके चलते ज्यादा मात्रा में किसानों की ओर से आवेदन मिले। वहीं बीते सालों में 2021 से 22, 2022 से 2023, 2023 से 24 व 2024 से 25 के लंबित आवेदन व मौजूदा समय के आवेदनों के मुताबिक डिग्गी निर्माण करने के लिए आवंटन प्रक्रिया को आरंभ कर दिया गया है।
डिग्गी निर्माण को लेकर 2408 किसानों का आवेदन
राजस्थान विधानसभा में विधायक शिमला देवी की ओर से मूल प्रश्न जिसको लेकर उद्योग राज्यमंत्री ने लिखित जवाब में बताया कि विधान सभा क्षेत्र अनूपगढ़ में साल 2023/24, ओर 2024/25 में अभी तक किसानों की ओर से डिग्गी निर्माण हेतु 2408 आवेदन किया गया है। वहीं साल 2023/24और 2024/25 से पहले के सालों के लिए लम्बित रही पत्रावलियों को विभागीय दिशा निर्देशानुसार आवेदन वरीयता क्रमांक के मुताबिक चयन होने के चलते इन सालों की पत्रावलियों की स्वीकृति जारी न हो सका।
उनके अनुसार डिग्गी निर्माण को लेकर सीमित लक्ष्य निर्धारित के चलते इस अवधि में साल 2023/24 और 2024/25 से पहले सालों के लम्बित 437 आवेदनों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी किया गया है।
इस तरह साल 2023/24 एवं 2024/25 को प्राप्त 2408 आवेदन की स्वीकृति जारी करना लम्बित है। डिग्गी निर्माण हेतु 2408 आवेदनों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी करना बाकी है। बाकी रहे किसानों के डिग्गी निर्माण करने के लिए स्वीकृति वित्तीय प्रावधानों के अनुरूप जारी किया जाएगा।