DL Suspension Update: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या और यातायात नियमों की अनदेखी के चलते अब सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है. नियमों का लगातार उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर ड्राइविंग लाइसेंस (DL) और वाहन पंजीकरण (RC) निरस्तीकरण की प्रक्रिया तेजी से चलाई जा रही है. परिवहन विभाग और यातायात निदेशालय के समन्वय से यह अभियान पूरे प्रदेश में तेज़ी से लागू किया जा रहा है.
5 या उससे अधिक बार चालान वालों पर पहली नजर
यातायात निदेशालय ने उन वाहनों की पहचान शुरू कर दी है. जिनके 5 या उससे ज्यादा बार चालान हुए हैं और जिन्होंने अब तक शमन शुल्क भी जमा नहीं किया है. इनमें कुछ वाहन ऐसे भी सामने आए हैं जिनके 100 से ज्यादा चालान दर्ज हो चुके हैं. बावजूद इसके चालकों ने नियमों की अनदेखी जारी रखी.
अब तक 990 DL और 681 RC किए गए निरस्त
अभी तक राज्यभर में 990 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस और 681 वाहनों के रजिस्ट्रेशन रद्द किए जा चुके हैं. ये वे मामले हैं, जहां चालकों ने बार-बार यातायात नियमों की अवहेलना की और सुधार के कोई प्रयास नहीं किए.
सात पुलिस कमिश्नरेट शहरों में अभियान पर विशेष फोकस
अभियान का सबसे ज़्यादा फोकस उत्तर प्रदेश के सात पुलिस कमिश्नरेट शहरों पर है, जिनमें शामिल हैं. लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज.
इन शहरों में CCTV कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है और डिजिटल चालान सिस्टम से डेटा को रियल टाइम में ट्रैक किया जा रहा है.
गौतमबुद्धनगर में सबसे ज्यादा कार्रवाई
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में अब तक 2,053 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की रिपोर्ट भेजी गई है और 587 ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किए जा चुके हैं. यह पूरे प्रदेश में सबसे अधिक है. यहां नियम तोड़ने वालों की संख्या लगातार अधिक पाई गई है.
आगरा कमिश्नरेट दूसरे स्थान पर, लेकिन कार्रवाई लंबित
आगरा में 100 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की रिपोर्ट तो भेजी गई है, लेकिन अभी तक कार्रवाई की शुरुआत नहीं हो सकी है. इससे यह साफ है कि कुछ जिलों में डेटा संग्रहण के बाद भी कार्यवाही में देरी हो रही है. जिसे यातायात निदेशालय अब गंभीरता से ले रहा है.
अन्य जिलों में भी DL और RC रद्द किए गए
पुलिस कमिश्नरेट वाले जिलों के अलावा अन्य जिलों में भी 394 DL और 678 से अधिक RC निरस्त किए गए हैं. यातायात निदेशालय की निगरानी में जोन और रेंज स्तर पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.
कुल रिपोर्ट: लाखों वाहन चालकों की सूची तैयार
परिवहन विभाग को अब तक मिली रिपोर्ट के अनुसार 31,392 ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने के प्रस्तावऔर 2,67,030 वाहन पंजीकरण रद्द करने की सिफारिश की जा चुकी है. इन आंकड़ों से साफ है कि प्रदेश में नियमों के उल्लंघन को अब हल्के में नहीं लिया जाएगा.
एडीजी ट्रैफिक का सख्त संदेश
एडीजी यातायात के. सत्यनारायण ने स्पष्ट कहा है कि बार-बार नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अब बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि “हम परिवहन विभाग के साथ मिलकर सभी जिलों में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करवा रहे हैं. आने वाले दिनों में और भी **DL और RC निरस्त किए जाएंगे.”