DMRC Updates : दिवाली के समय में मार्केट, टेनों और मेट्रो में भी खूब भीड़भाड़ देखी जाती है और दिल्ली जैसे भीड़ भाड़ वाले शहर में तो दिवाली के मौके पर अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलती है। अब हाल ही में दिल्ली मेट्रो (DMRC Updates) की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है, जिसके तहत पिंक मजेंटा और ग्रे लाइन पर टाइम बदल दिया गया है। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
दिल्ली मेट्रो ने दिवाली पर यात्रियों की संभावित भीड़ पर गौर करते हुए बड़ा फैसला लिया गया है। दिल्ली मेट्रो के फैसले के तहत पिंक, मैजेंटा और ग्रे लाइनों पर ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro Updates) की ओर से यह बदलाव इसलिए किया गया है ताकि यात्रियों को सुगमता प्रदान की जा सकें और वे बिना किसी परेशानी के अपनी यात्रा कर सकें।
क्यों हुआ मेट्रो सेवा के शेड्यूल में फेरबदल
दिवाली के मौके पर भीड़भाड़ को देखते हुए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने बड़ा ऐलान किया है। मेट्रो से जुड़ी यह खबर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की गई है, जिसके तहत दीवाली की पूर्व संध्या पर पिंक, मैजेंटा और ग्रे लाइनों की मेट्रो सेवा के शेड्यूल (metro service schedule) में फेरबदल किया गया है।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने एक्स पोस्ट में जानकारी दी कि…
आज 19 अक्टूबर को दीवाली की पूर्व संध्या को पिंक, मैजेंटा और ग्रे लाइनों पर मेट्रो सेवाएं (Metro Updates), जो ज्यादातर रविवार को सुबह 7:00 बजे जिनकी शुरुआत होती है, इस दिन सुबह 6:00 बजे से ये मेट्रो सेवाएं शुरू होंगी। वहीं, सोमवार 20 अक्टूबर को दीवाली के मौके पर अंतिम मेट्रो सेवा सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों (metro service terminal stations) से रात 10:00 बजे शुरू होगी और इसमे एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी शामिल है।
निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक संचालित होंगी मेट्रो
दीवाली के मौके पर बाकी समय में मेट्रो सेवाएं (Delhi metro services) सभी लाइनों पर सामान्य समय पर पहले निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक संचालित की जाएंगी। जो लोग मेट्रो से यात्रा करते हैं, उन लोगों के लिए ये खबर बेहद जरूरी होने वाली है। वहीं, त्योहारी सीजन पर गौर करते हुए दिल्ली पुलिस ने 18 से 21 अक्टूबर तक चांदनी चौक और आसपास के बाजारों में होने वाले उत्सवों पर गौर करते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
