Delhi Metro Upgrade : दिल्ली मेट्रो ने अब 30 पुरानी रेल लाइन में नई और आधुनिक बनाने की तैयारी की जा रही है। इसकी वजह से राज्य (Delhi Metro) में रोजगार के नए नए मौके मिलने वाले हैं। इसके पूरे प्लान के बारे में हम आपको इस खबर के माध्यम से जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
दिल्ली में ज्यादातर लोग मेट्रो से ही सफर करते हैं। ऐसे में इसके आधुनिकरण पर सरकार लगातार काम कर रही है। बता दें कि अब दिल्ली में 30 मेट्रो (Delhi Metro Upgrade latest Update) का दौहरीकरण किया जाने वाला है। इन पुरानी मेट्रो में नई जैसी सुविधाएं मिलने वाली है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
दिल्ली मेट्रो में ट्रैवल करने वालों के लिए खुशखबरी
दिल्ली की लाइफलाइन के नाम से जानी जाने वाली मेट्रो (Delhi Metro) लोगों के सफर को सस्ते में आरामदायक बना देती है। इसके साथ ही इससे समय की भी बचत होने वाली है। यही वजह है कि रोजाना 60 लाख से भी ज्यादा लोग दिल्ली मेट्रो में ट्रैवल करते हैं। हालांकि अब उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दिल्ली मेट्रो की कई ट्रेनें पुरानी हो चुकी हैं। उनका अब कायाकल्प हो रहा है, जिस वजह से वो एडवांस (Advance Feature in Delhi Metro) कर दी जाएंगी।
पहले चरण में होगा ये काम
जारी की गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली मेट्रो के पहले चरण में बनी रेड लाइन (दिलशाद गार्डन से रिठाला) कॉरिडोर की मेट्रो अब हाईकेट कर दिया गया है। यात्रियों को इनमें भी नई ट्रेनों (New Train in Delhi Metro) की तरह सुविधाएं मिलने वाली है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने अपनी पुरानी फेज-1 की लगभग 20 साल पुराने इन कोचों को मिड-लाइफ ओवरहॉल के तहत पूरी तरह से अपग्रेड कर दिया है।
ट्रेनों का होगा कायाकल्प
बता दें कि कुल 30 ट्रेनों का कायाकल्प करके अब नई ट्रेनों की तरह उसमें मोबाइल, लैपटाप चार्जिंग समेत कई सुविधाएं दी जाने वाली है। डीएमआरसी अधिकारियों के मुताबिक, अब इन पुरानों ट्रेनों को अपग्रेड (Delhi Metro Upgrade) करने के बाद सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल-लैपटॉप चार्जिंग पोर्ट, पैसेंजर इंफॉर्मेशन बोर्ड, डायनेमिक रूट मैप और आधुनिक फायर डिटेक्शन सिस्टम जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाने वाली है। मेट्रो (Delhi Metro News) फेज एक की पुरानी ट्रेनों में पहले ये सुविधाएं नहीं दी जाती थीं।
मेट्रो को दोबारा से किया गया पेंट
सिर्फ इतना ही नहीं ट्रेनों को नया लुक देने के लिए डिब्बों का फर्श नए कंपोजिट मटिरियल से बदला जा चुका है। ड्राइवर केबिन और सैलून का पुनः पेंट किया जा रहा है। इलेक्ट्रिकल पैनल (Electric Pannel in Delhi Metro) को भी आधुनिक रिले सिस्टम से अपग्रेड किया जाने वाला है। इसकी वजह से यात्रियों को सुविधाएं भी मिलने वाली है। अगले दो से ढाई साल में ब्लू लाइन (नोएडा से द्वारका) कॉरिडोर की 22 ट्रेनों (Delhi Metro News) को भी अपग्रेड करने की तैयारी हो रही है।
मेट्रो में होगें ये बदलाव
मेट्रो में सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाने वाले हैं। सीटों के पास मोबाइल/लैपटॉप चार्जिंग पोर्ट लगाए हैं। डिजिटल (Digital Feature in Delhi Metro) रूट मैप के अलावा एलसीडी पैसेंजर इंफॉर्मेशन। फायर डिटेक्शन सिस्टम (स्मोक/हीट डिटेक्शन, अलार्म और इमरजेंसी सिस्टम सहित) लगे हैं।
