सनातम धर्म में नवरात्रि का पर्व बहुत धूम धाम के साथ मनाया जाता है।सनातम धर्म को मानने वाले लोग नवरात्री के 9 दिनों तक माँ जगत जननी जगदबा के 8 रूपों की पूजा आराधना करते है।नवरात्रि का पर्व साल इ चार बार आता है।जिसमे एक शारदीय नवरात्री,दूसरा चैत्र नवरात्रि और दो गुप् नवरात्री जो माघ महीने और आषाढ़ महीने के नाम से जानते है।हिन्दू पंचाग के मुताबित इस साल चैत्र नवरात्री 9 अप्रेल से शुरू हो रहा है।ऐसे में नवरात्री के दौरान किन बातो का ध्यान रखना चाहिए।इन बात का ध्यान रखने से माँ जगदंबा की विशेष कृपा बानी रहेगी।आइए जानते है इनके बारे में
चैत्र नवरात्री में माता रानी को खश करने के लिए कई तरह के उपाय है।इसके अलावा नवरात्री में कुछ बातो पर विशेष ध्यान देने की जरूरत भी है। वरात्री के दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।इसके अलावा नवरात्री में तामसिक भोजन जैसे मास,शराब तबाकू आदि के सेवन से बचना चाहिए।
नवरात्री में इन बताओ का रखे ध्यान
नवरात्री इ दौरान साधको को बढ़ा मुहर्त में उठकर स्नान करना चाहिए।साथ ही नवरात्री के दौरान तामसिक भोजन जैसे शराब,तम्बाकू ,मांसाहारी भोजनं का सेवन नहीं करना चाहिए।चैत्र नवरात्री में व्रत है तो आपको सिघाड़ा,साबूदाना दूध,आलूफलो का सेवन करना चाहिए।व्रत के दौरान नाख़ून,बाल दाढ़ी नहीं काटना चाहिए।नवरात्रि में सरसो के तेल और तिल के लेल का सेवन करने से बचे।मूंगफली और घी का इस्तेमाल कर सकते है।इसके अलावा नवरात्री में नियमित नमक के सेवन से बचना चाहिए।सेंधा नमक का इस्तेमाल करना चाहिए।पूजा के दौरान साफ और पवित्र कपडे पहनना चाहिए।चमड़े से बनी हुई चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।