आज हम बाथरूम के फर्श को साफ करने के लिए तेजाब नहीं बल्कि एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे है जिससे आपका बाथरूम शीशे की तरह चमकने लगेगा। तो आइए जान लेते है बाथरूम को साफ करने का सही और आसान तरीका।
तेज़ाब नहीं इससे करें बाथरूम के फर्श साफ़
गंदे बाथरूम को साफ करना इतना आसान नहीं होता है यदि आपके बाथरूम में पीलापन जम गया है तो कितनी भी सफाई क्यों न कर ले यह आसानी से साफ नहीं होता है क्योकि इससे आपको नुक्सान हो सकता है इसलिए आज हम आपको कैसे साफ करें जिससे बाथरूम के पीले दाग धब्बे सब हट जाए और आपका बाथरूम चमकदार हो जाए। क्योंकि बाथरूम साफ करना बहुत जरूरी होता है। इंसान को हाइजीनिक रहना चाहिए। चलिए जानते हैं आपको किससे बाथरूम की सफाई करनी है और बाथरूम हमेशा साफ रहे इसके लिए क्या करना चाहिए।
जानिए बाथरूम को साफ करने का आसान तरीका
बाथरूम को साफ करने के लिए तेज़ाब के जगह पर आप रॉक क्लीनर की मदद से साफ कर सकते है आपको बता दे यह केमिकल वाला क्लीनर बेहद आसान होता है जिसे घर बैठे भी मंगा सकते है यह 150 रूपये में मिल जाता है जिसका इस्तेमाल कई बार कर सकते है जिसके सस्ते में मिल जाएगा। इसके साथ जहां बाथरूम में ज्यादा जिद्दी दाग है वहां पर इसको स्प्रे कर देना है। करीब 15 मिनट तक इसे पनि में मिलाना होगा। तब तक बाथरूम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके बाद में इसे ब्रश की मदद से साफ करे। जिससे सारे दाग चले जाएंगे तो आइए जानते बाथरूम साफ करने के लिए क्या करना चाहिए।
बाथरूम साफ करने के क्या करना चाहिए
बाथरूम हमेशा साफ रहे इसके लिए आपको छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना है। जैसे कि आप अपने बाथरूम में वाइपर जरूर रखें। ताकि पानी बाथरूम में न रहे और वही इसके साथ ही आप टिशू पेपर भी रख सकते हैं। जिससे वॉश बेसिन वगैरा भी सूखा ले। इसके अलावा दुर्गंध ना आए इसके लिए आप सुगंध वाले फ्रेशनर रख सकते हैं और हफ्ते में कम से कम एक बार अच्छे से सफाई कर सकते हैं। नल को आप नमक और वाटर विनेगर के मिश्रण से साफ कर सकते हैं।