आज के समय में कृषि के साथ साथ में पशुपालन का बिजनेस तेजी के साथ में बढ़ रहा है लेकिन कुछ लोगों को पशुपालन से जुड़ी सही जानकारी न होने के चलते उन्हें काफी परेशानी होती है पशुपालको को सबसे बड़ी परेशानी जानवरो में गर्मी नहीं होने पर होती है वही पशुओं में हीट होना बेहद जरूरी होता है ऐसा इसलिए क्योकि इससे पशु दूध बनाने से लेकर के प्रसव करने में सक्षम होता है वही अगर पशु में हीट नहीं होती तो ऐसी स्थिति में उसे कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपके पशु भी इस दिक्क्त से परेशान है तो डरने कि जरूरत नहीं है आज हम आपको इस समस्या का इलाज बता रहे है तो आइए जान लेते है।
जिन नुस्खे की हम बात कर रहे हैं, वह सिर्फ गाय-भैस के लिए नहीं है. बल्कि अन्य पशु के लिए भी काफी फायदेमंद है। आइए इन घरेलू नुस्खों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
सिर्फ 3 दिनों में जानवरों में आएंगी गर्मी
पशुपालकों को पशुओं में गर्मी लाने के लिए कई तरह की महंगी दवाईयां खिलानी होती है, जोकि काफी महंगी आती है, जिसमें पशुपालकों का अधिक खर्चा हो जाता है। लेकिन जिन घरेलू व देशी नुस्खे की हम बात करने जा रहे हैं, उसके लिए आपको अधिक खर्च करने की जरूरत नहीं है बल्कि इन उपायों के इस्तेमाल से पशुपालक अपने पशुओं में सिर्फ 3 दिनों के अंदर ही हीट को पैदा कर सकते हैं।
जानवरों में हीट कैसे पैदा करें
आम नुस्ख़ा
इसके लिए सबसे पहले आपको जायफल की जरूरत होती है आपको किसी भी स्थानीय किराना की दुकान पर यह आसानी से मिल जाएगा। आप जायफल लेकर के इसे अच्छे से पका ले इसके बाद इसे बेलन से तोड़कर उनके भूसे या खाने के अंदर डालकर जानवर को खिला दे। ऐसे करने से भी कुछ ही दिनों में पशुओं में गर्मी पैदा होने लगेगी।
घरेलू नुस्ख़े
पशुओं के लिए गुड़ काफी लाभकारी होता है गुड़ पशुओं के पेट में सूक्ष्मजीवों के विकास में लाभकारी होता है और यह पाचन शक्ति को मजबूत करता है इसके साथ गुड़ के सेवन से जानवरो में भूख बढ़ती है गुड़ पशुओं को ऊर्जा बढ़ाने में लाभकारी होता है इसके अलावा इसके सेवन से पशु में गर्मी आती है और गुड़ को अधिक मात्रा में और लगातार पशुओं को खाने में ना दे। अधिक मात्रा में देने से यह परेशानी का कारण बन जाता है।
पशुओं को बिनौला खिलाना
पशुओं में गर्मी लाने के लिए बिनौला दिया जा सकता है। इससे जानवरों में जल्दी नया दूध बनता है। लेकिन बिनौले को हमेशा उबालना चाहिए क्योंकि कच्चे बिनौले में गॉसिपोल नाम का जहर होता है, जो कि जानवर को नुकसान भी पहुंचा सकता है।
गुड़ और तारामीरा तेल का मिश्रण
गुड़ और तारामीरा के तेल का मिश्रण अपने पशुओं को लगभग आधा किलो से एक किलो लगभग 5-7 दिन खाने को दें। कभी-कभी इस मिश्रण में थोड़ा सा नमक भी मिला दें या फिर आप इसमें सौंफ, अजवायन, सोंठ और गुड़ का काढ़ा बनाकर जानवरों को दे सकते हैं।