मई के महीने की शुरुआत हो गई और इसी के साथ भीषण गर्मी में भी पड़ने लगी है वैसे तो सामान्य दिनों कूलर से भी काम चल जाता है। लेकिन जब पारा 40 डिग्री के ऊपरहो तो एयरकंडिशन ही काम आता है। ऐसी तपतपाती गर्मी के दिनों में AC प्रमुख जरूरी एम्प्लाइज बन चुका है। पूरे सीजनAC ठीक से काम करता है इसके लिए हमें देखभाल की जरूरत पड़ती है। अगर आप इसी को अच्छे से मेंटेन करते हैं तो आपको ac कूलिंग भी अच्छा देगी और साथ ही कई सालों तक आपको गर्मी से भी राहत देती रहेगी।
आइये आपको एसी फिल्टर की मेंटेनेंस के बारे में जरूरी जानकारी देते हैं ।
ठंडी हवा देने में करता है मदद
AC की ठंडी हवा सभी को अच्छी लगती है। लेकिन यह तभी अच्छी ठंडी में दे सकते हैं जब तक इसका फ़िल्टर अच्छे से काम करेगा। कई लोगों को AC फिलटर की सफाई के बारे में काफी कंफ्यूजन होता है। अगर AC के फिल्टर को ठीक से साफ ना किया जाए तो ठंडी हवा तो मिलेगी ही नहीं साथ इसमें AC खराब होने का भी खतरा बढ़ जाता है । आप AC फिल्टर को जितना क्लीन रखेंगे आपका AC उतना ही ज्यादा ठंडी हवा देगा।
खराब हो सकता है आपका AC
कई लोग आपके एसी फिल्टर को कई महीनो तक या पूरे सीजन साफ तक नहीं करते हैं। कभी भी इस तरह की गलती नहीं करनी चाहिए। AC का फिल्टर कूलिंग पर ज्यादा तर डालता है। इसलिए इसकी प्रॉपर देखभाल करते रहना चाहिए। AC का फिल्टर ही वही पार्ट है जिससे हवा गुजरती है और हमें ठंडी हवा मिलती है।
अगर AC के फिल्टर में गंदगी जमा हो जाए तो इससे हवा पास नहीं हो पाती और AC का कंप्रेसर हमें ठंडी हवा नहीं दे पाता। फिल्टर कीगंदगी से कंप्रेसर बढ़ने लगता है और इससे आपका AC जल्दी खराब भी हो सकता है।
इतने दिनों में साफ करें एसी का फिल्टर
अगर आपको भी AC की फिल्टर की सफाई के बारे में और इसके असर के बारे में नहीं पता तो बता दे की फिल्टर के गंदे हो जाने से एयर फ्लो रुक जाता है और इससे रूम ठंडा नहीं होता। अगर आप जल्दी से अपने कमरे को ठंडा करना चाहते हैं तो आपको 4 -6 सप्ताह में AC की फिल्टर को साफ करते रहना चाहिए यह आपको स्प्लिट और विंडो दोनों तरह की AC में करना जरूरी है ।