अगर आप खेती – किसानी में दिलचस्पी रखते है और कृषि वैज्ञानिक क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है,तो आप कृषि वैज्ञानकि के रूप में इस क्षेत्र में शामिल हो सकते है।जब विज्ञानं और तकनीक को खेती के साथ जोड़ा जाता है तो फल बहुत अच्छा उतपन्न होता है।ऐसे में अगर आप भी कृषि में दिलचस्पी रखते है तो 12 वी विज्ञानं विषयो से करने के बाद आप क्षेत्र में आ सकते है। तो चलिए जानते है एक कृषि वैज्ञानिक बनने के लिए क्या करना चाहिए।
इस विषय का करे चुनाव
कृषि वैज्ञानिक बनने के लिए आपको 12 वी में विज्ञानं विषय लेना चाहिए और कम से कम 50 से 55 प्रतिशत अंको के साथ इस क्लास में पास करे।प्रवेश के लिए हर जगह अलग अलग मानदंड होते है,लेकिन कम से कम इतने अंक की जरूरत होती है।अगर 12 वी में जिव विज्ञानं और गणित दोनों है तो यह अच्छा है।इससे एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के ऑप्शन उपलब्ध रहते है ,नहीं तो जिव विज्ञानं होना जरुरी है।जिव विज्ञानं के साथ एग्रीकल्चर जैसे कोर्स में शामिल हो सकते है।
करे ये कोर्स
12 वि की परीक्षा में न्यूनतम अंक प्राप्त करने के बाद आप इस क्षेत्र में प्रवेश करने के लाइट कृषि में बैचलर्स डिग्री हासिल कर सकते है।जैसे आप बातोटेक्नोलॉजी में बीई,इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में बीटेक,हार्टिकल्चर /कृषि /मुद्रा /विज्ञानं में बीएससी,बायोइंफॉर्मेटिक्स में बीई,कृषि और सिचाई में बीऐ।अपनी पसंद के अनुसार इनमे से किसी भी कोर्स का चयन कर सकते है।
एडमिशन कैसे ले ??
इन कोर्स के प्रवेश हेतु आमतौर पर प्रवेश परीक्षा दी जाती है।आईसीएआर एआईईई ,एएमयूईई ,बीसीसीआईबी और जेईई मेन,जीई एडवांस जैसे कई परीक्षाए पास करने के बाद ही एडमिशन प्राप्त होता है।कई संस्थान अपनी खुद की प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते है।
कहा मिलेगी नौकरी ,कितनी होगी सेलरी
एग्रीकल्चर में डिग्री हासिल करने के बाद एग्रीकल्चर मैनेजर,एग्रीकल्चर लॉयर,एग्रीकल्चर टेक्निशयन और सीनियर एग्रीकल्चर मैनेजर जैसे अलग अलग पदों पर काम कर सकते है।कमाई किए कारको पर निर्भर करती है जैसे की आपने कौन सा संस्थान से कोर्स पूरा किया है,कहा काम कर रहे है,अनुभव की स्तर,पद का प्रकार आदि शुरूआती एग्रीकल्चर पेशेवरों की आमदनी सालाना 4 से 5 लाख रूपये होती है और आगे बढ़ते हुए सालाना 10 से 15 लाख रूपये कमाए जा सकते है।