भारतीय मार्केट में 400cc सेगमेंट की कई बाइक का ऑफर किया जाता है। इनमे बजाज पल्सर एनएस 400 Z और Dominar 400 जैसी बाइक शामिल है। हम इस खबर में आपको इन दोनों बाइक्स में किस तरह के फीचर्स को दिया जाता और कितना दमदार इंजन मिलता है। इनको किस कीमत पर खरीदा जा सकता है इसकी जानकारी दे रहे हैं।
कितना दमदार है इंजन
भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता बजाज की ओर से हाल में पल्सर सीरीज की सबसे ताकतवर बाइक ns400z को लांच किया गया। कंपनी की ओर से इस बाइक में 373.25 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाता है जिससे बाइक को 40 ps की पावर और 35 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में 12 लीटर फ्यूल टैंक मिलता है।
वही Dominar 400 बाइक में कंपनी की ओर से 373.3 सीसी का सिंगल सिलेंडर का स्ट्रोक dohc लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाता है जिससे इस 40ps की पावर और 35 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में 13 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है।
कैसे है फीचर्स
बजाज की पल्सरNS400Zमें कंपनी की ओर से फ्रंट में 43 mm यूएसडी और रियर में नाइट्रॉक्स के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन दिए जाते हैं। इसमें कंपनी स्प्लिट सीट के साथ ट्विन चैनल ABS , रोड ,रेन सपोर्ट और ऑफ रोड ड्राइविंग मोड ,ट्रेक्शन कंट्रोल ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्ट फॉर वे सिलेक्शन कंट्रोल ,स्विच ,एलइडी प्रोजेक्टर लाइट्स कई तरह की फीचर्स के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,यूएसबी सोटेक चार्ज जैसे और भी गई पिक्चर दिए जाते हैं।
वहीं डोमिनार 400 में कंपनी की ओर से फूल ESP तकनीक ,फुल एलईडी ऑटो हेडलैंप ,गियर इंडिकेटर ,एबीएस ,43 mm usd और रियर में नाइट्रॉक्स के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। डोमिनार 400 में कंपनी की ओर से टूरिंग एक्सेसरीज को अतिरिक्त कीमत पर ऑफर किया जाता है।
कीमत
बजाज पल्सर एनएस 400 Z को कंपनी की ओर से 1 पॉइंट 50 लख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। वहीं Dominar 400 को कंपनी की ओर से 2 पॉइंट 31 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है।