इन दिनों सोशल मीडिया के ऊपर एक स्ट्रीट फ़ूड विक्रेता खूब सुर्खियां बटोर रहा है। क्योकि वह इस वीडियो में कुछ ऐसा कहता हुआ दिख रहा है जिसे सुनने के बाद में कॉर्पोरेट कर्मचारियों का दिल टूट रहा है ये वीडियो देखकर आपको भी ऐसा ही लगेगा। इसके साथ ही इंस्टाग्राम के ऊपर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की डोसा बनाने वाले ने गर्व से अपनी ज्यादा कमाई का श्रेय औपचारिक शिक्षा की कमी को दिया है। विक्रेता के मुताबिक कॉर्पोरेट नौकरी की दौड़ से बचने से उन्हें काफी हद तक मदद मिली है वह सिर्फ प्रति माह 30 हजार से 40 हजार रूपये तक की कमाई करता है।
वायरल वीडियो में एक शख्स को सड़क किनारे अपनी दुकान पर डोसा बनाते हुए दिखाया गया है। इसके बाद, वह अपने हाथों में अमूल मक्खन का एक पैकेट उठाता है और उसे कैमरे के सामने दिखाता है। फिर वह वीडियो बनाने वाले शख्स से यह देखने के लिए कहता है कि क्या मक्खन वास्तव में प्रसिद्ध ब्रांड का है।
Itna bhi sach nhi bolna tha uncle 💀😭pic.twitter.com/ojjPcAaY8p
— Ashman kumar Larokar (@ASHMANTWEET) January 10, 2024
विक्रेता ने कहा, “ये अमूल बटर ही है ना। मैं ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं हूं,” और उसने मजाकिया लहजे में कहा कि ब्रांड का नाम पढ़ना उसके कौशल से परे है, क्योंकि वह ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं था। स्ट्रीट वेंडर ने मज़ाक में कहा, “क्योंकि मैं पढ़ा लिखा कम हूं, तभी ज्यादा कमा कर रहा हूं, वरना मैं भी कोई 30,000 से 40,000 रुपये की नौकरी करता।’
यह वीडियो सोशल मीडिया के ऊपर तेजी के साथ में वायरल हो रहा है इस वीडियो को देखने के बाद में लोगो के ढेरो कमेंट आ रहे है एक यूजर ने दुःख व्यक्त करते हुए लिखा है इस वीडियो से उन्हें ‘भावनात्मक क्षति’ पहुंची है, दूसरे ने लिखा, “ऐसा मत कहो। मैं अपने आखिरी साल में हूं.” एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, “भाई ने आधे कॉरपोरेट गुलामों का दिल तोड़ दिया।” एक ने विनोदपूर्वक कहा कि रेहड़ी वाले के कमेंट देखकर निकले आंसुओं के कारण डोसे का स्वाद बिगड़ गया।