कार के पुरानी हो जाने के बाद में लोग ज्यादा देखभाल नहीं करते है जिससे कार को काफी नुकसान होता है कई बार लापरवाही के कारण कार में आग लगने जैसी घटना होती है गर्मियों के मौसम में कार को आग से बचाने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखने की जरूरत है ऐसे में आज हम आपको कुछ खास टिप्स बता रहे है जिससे आप अपनी कार को सुरक्षित रख सकते है।
शॉर्ट सर्किट से लगती है आग
किसी भी कार में आग लगने का सबसे ज्यादा खतरा शॉर्ट सर्किट होता है। ऐसा तब होता है जब गर्मियों के दौरान एक से ज्यादा तार की बाहरी सुरक्षा सतह पिघल जाती है और वह चिपक जाते हैं। इसलिए गर्मियों में कार की सर्विस जरूर करवानी चाहिए। कार सर्विस से आग के खतरे को कम किया जा सकता है।
इंजन ओवरहीट
कार के इंजन यदि ओवरहीट हो जाता है तो भी आग लगने का खतरा बढ़ जाता है गर्मियों में लंबे सफर के दौरान कार को लगातार चलाने कई वार इंजन का तापमान बढ़ जाता है। जिससे आग लगने का खतरा बढ़ सकता है ऐसे में कार को कुछ किलोमीटर चलाने के बाद थोड़ी देर के लिए रुकना चाहिए। इसके साथ कूलेंट को भी समय समय पर चैक करना चाहिए।
न लगाएं गैर जरूरी एक्सेसरीज
कुछ लोगों को कार में एक्सेसरीज लगाने का काफी शौक होता है। लेकिन ज्यादा एक्सेसरीज के कारण भी कार में आग लगने का खतरा ज्यादा हो जाता है। एक्सेसरीज लगाने के समय कई बार तार को काटना पड़ता है। जिससे भी शॉर्ट सर्किट होने के बाद आग लगने का खतरा बढ़ता है। इसलिए कोशिश करें कि कार को जिस तरह से कंपनी की ओर से दिया जाता है, वैसे ही कार को रखना चाहिए।
न रखें परफ्यूम और स्प्रे
यदि कार को आग लगने के खतरे से बचना है तो कभी भी कार में परफ्यूम या अन्य प्रकार के स्प्रे नहीं करना चाहिए। ऐसी चीजें जल्दी आग पकड़ लेती है इसके साथ ही अत्यंत ज्वलनशील की चेतावनी भी दी है अगर ऐसी वस्तुओं को कार में रखा जाना चाहिए। नहीं तो गर्मी में फट सकती है और इससे आग लगने जैसे हादसे हो सकते है।