विराट कोहली रोहित शर्मा ये दोनों खिलाड़ी इस बार दुलीप ट्रॉफी खेल सकते है या नहीं इस तरह कि ख़बरे सामने आ रही है इसके अलावा कई और भारतीय खिलाड़ी है जो इस बार दुलीप ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दे सकते है बता दे कि श्रीलंका के खिलाफ one day सीरीज ख़तम होने के बाद टीम इंडिया तक़रीबन एक महीने तक ब्रेक में रहेगी क्युकि भारत और बांग्लादेश जो टेस्ट सीरीज होगी वो 19 सितम्बर से सुरु होगी और इस बीच दुलीप ट्रॉफी खेला जायेगा
Duleep Trophy 2024 में कौन कौनसे खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे
दलीप ट्रॉफी में विराट कोहली, रोहित शर्मा भी खेलते हुए दिखाई दे सकते है लेकिन ये अभी कन्फर्म नहीं है इसके अलावा सुभमन गिल,रविन्द्र जड़ेजा,के एल राहुल,यशस्वी जैश्वल,सूर्यकुमार यादव,अक्षर पटेल,कुलदीप,ईशान किशन,श्रेयस भी खेल सकते है सुभमन गिल,रविन्द्र जड़ेजा,के एल राहुल,यशस्वी जैश्वल यह खिलाड़ी आपको टेस्ट सीरीज में भी खेलते हुए दिखाई देंगे और भारत के टीम का अहम हिस्सा भी है तो ये आपको ज़रूर प्रैक्टिस करते हुए नज़र आ सकते है
सूर्यकुमार तीनो फॉर्मेट खेलना चाहते है
सूर्यकुमार खुद बहुत कड़ी मेहनत कर रहे है जिससे कि वह कह रहे है कि वह तीनो फॉर्मेट खेलना चाहते है और इसीलिए उन्होंने बुच्ची बाबू टुर्नामेंट में भी अपना नाम दिया वो भी खेलेंगे अक्षर और कुलदीप भी खेल सकते है इसके अलावा ईशान किशन को भी टीम खिलने के बारे में विचार कर रही है क्युकि ईशान किशन लगभग 6-7 महीनो से भारितीय क्रिकेट में नहीं है इसके अलावा श्रेयस भी खेलते हुए नज़र आ सकते है
SCHEDULE
इस बार कि ट्रॉफी है वो 5 सितम्बर से 24 सितम्बर तक खेला जायेगा ऐसे में विराट और रोहित दो भारतीय क्रिकेट के सितारे टीम इंडिया के लिए लगातार खेलते है ipl में भी खेलते है इस बीच ब्रेक मिला है और हमने सुना भी किस तरीके से BCCI सेक्रेटरी चाहते है कि भारतीय टीम के प्लेयर है इन्हें मौका मिलने पर डोमेस्टिक क्रिकेट भी खेलना चहिये इसके अलावा गौतम गंभीर उनका भी कहना होता है कि डोमेस्टिक क्रिकेट प्रायोरिटी है
जसप्रीत बुमरह को रेस्ट दिया जा रहा है
जसप्रीत बुमरह को लेकर यह है कि उन्हें अभी रेस्ट दिया जा सकता है जसप्रीत बुमरह उनको लेकर यह नहीं कहा जा रहा है कि वो आकर दुलीप ट्रॉफी खेले उनके लिए रेस्ट प्रायोरिटी है हम जानते है वर्क लोड मैनेजमेंट जसप्रीत बुमरह जैसे खिलाड़ी के लिए कितना हो जाता है और इस साल इन्हें बहुत ज्यादा टेस्ट मैच खेलना है इन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचो कि टेस्ट सीरीज खेलनी है उसके पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी हि और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है
इस बार का फॉर्मेट पहले से अलग है
बहुत सारे टेस्ट मैच है भारत के लिए आप देख सकते है भारत बांग्लादेश टेस्ट 19 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक खेली जाएगी ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी रोहित शर्मा विराट कोहली और जो टेस्ट टीम के सदस्य है हो सकता है कि आपको पहले राउंड में खेलते हुए दिखाई दे जाये दुलीप ट्रॉफी में क्युकि इस बार ट्रॉफी का फॉर्मेट है वो थोडा अलग है इस बार जोनल वाइज नही बल्कि इंडिया ए इंडिया ब इंडिया सी और इंडिया ड के तहत दुलीप ट्रॉफी खेला जायेगा उस हिशाब से खिलाड़ी को अलग अलग टीमो में बाट दिया जायेगा