Dust Storm In Haryana: हरियाणा के भिवानी जिले में बुधवार शाम एक भीषण रेतीला तूफान उठा, जिसने राजस्थान बॉर्डर से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक के इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया. इस धूलभरी आंधी ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी और पूरा इलाका कुछ देर के लिए धुंध और धूल से ढक गया.
सिवानी मंडी में दिखा रेत के बवंडर जैसा नज़ारा
तूफान की शुरुआत भिवानी जिले के सिवानी मंडी में हुई, जो राजस्थान और हिसार बॉर्डर से सटा हुआ क्षेत्र है. वहां तूफान ने एक बवंडर जैसा रूप ले लिया. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रेत का गुबार किसी ऊंची दीवार की तरह तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. यह नज़ारा न सिर्फ डराने वाला था. बल्कि असामान्य भी.
60 किलोमीटर के इलाके में फैला तूफान का असर
तूफान का असर करीब 60 किलोमीटर तक देखा गया. जैसे ही यह रेत का बवंडर राजस्थान बॉर्डर की ओर से सिवानी कस्बे की ओर बढ़ा, वहां मौजूद लोग सहम गए. कई लोगों ने तत्काल घरों में पनाह ली. जबकि बाहर मौजूद राहगीर आवागमन में काफी परेशान नजर आए.
ऊंचाई तक उठी धूल, छतें भी दिखीं छोटी
इस तूफान की तीव्रता इतनी थी कि रेत के गुबार ने घरों की ऊपरी मंजिलों को भी ढक दिया. लोगों का कहना है कि रेत इतनी ऊंचाई तक पहुंची कि लगने लगा जैसे घर की छतें भी नाकाफी हैं. हालांकि राहत की बात यह रही कि तूफान की रफ्तार कुछ ही देर में धीमी हो गई. जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
धूलभरी आंधी में नहीं दिखी 200 मीटर दूर की चीज़
तूफान के दौरान दृश्यता (Visibility) इतनी घट गई थी कि 200 मीटर की दूरी पर भी कुछ साफ नजर नहीं आ रहा था. चारों तरफ सिर्फ धूल और रेत छा गई थी, जिससे वाहन चलाने वाले और राहगीर दोनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
राहगीरों को भारी परेशानी
तूफान के चलते सड़कों पर धूल का गुबार छा गया और हवा में उड़ती रेत ने लोगों की आंखें और सांस तक प्रभावित की. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर तूफान के वीडियो शेयर किए, जो अब वायरल हो रहे हैं. वीडियो में रेत का ऊंचा-ऊंचा बादल साफ दिखाई दे रहा है.