भारत में पिछले कुछ दिनों से वाहनों की काफी बिक्री हो रही है। आपको बता दे, फ्रेंच कार निर्माता सिट्रोन ने इंडिया के मार्केट में चार मॉडल C5 Aircross, C3, eC3 और C3 Aircross की बिक्री की है। हालाँकि कंपनी eC3 इलेक्ट्रिक कार की एक भी यूनिट भी नहीं बेच पाई है और दिसम्बर 2023 में इस कार की बिक्री होना बाकी है और इसकी कुल बिक्री 0 यूनिट रही है इसके साथ ही इस कार की सबसे ज्यादा बिक्री अगुत 2023 में हुई है जो 271 यूनिट्स थी। वहीं, नवंबर 2023 में इसकी 18 यूनिट्स बिकी थी। कंपनी की फ्लैगशिप कार C5 Aircross केवल 2 यूनिट की बिकी, जबकि C3 309 यूनिट्स और C3 Aircross कुल 339 यूनिट्स बिकी है। दिसंबर 2023 में सिट्रोन की कुल मासिक बिक्री केवल 650 यूनिट्स ही रही है।
सिट्रोन ब्रांड की पहली इलेक्ट्रॉनिक कार है eC3
सिट्रोन eC3 भारत में ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक कार है। यह देश में बिकने वाली सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कारों में से एक है। इसकी कीमत 11.61 लाख रुपये से शुरू होकर 13 लाख रुपये तक जाती है। वही सीधे तौर पर टियागो ईवी और एमजी कॉमेट ईवी को टक्कर देती है।
सिट्रोन eC3 का पॉवरट्रेन और रेंज
Citroen eC3 में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 29.2kWh बैटरी पैक मिल जाता है, जो 57 पीएस की पॉवर और 143 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी ARAI-रेटेड रेंज 320 किलोमीटर होने का दावा किया गया है। इस कार को 15 A प्लग पॉइंट चार्जर से 10 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं, डीसी फास्ट-चार्जर की मदद से यह केवल 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
सिट्रोन eC3 के जबरदस्त फीचर्स
सिट्रोन eC3 की इलेक्ट्रिक हैचबैक के फीचर्स की बात करे तो इस कार में आपको काफी एडवांस फीचर्स मिल जाते है इसमें Android Auto और Apple CarPlay के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक मैनुअल AC और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसमें बिना चाबी वाली एंट्री, हाइट एडजस्टिबल ड्राइवर सीट और कनेक्टेड कार तकनीक जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। वही सुरक्षा के लिहाज से इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस कार में 315 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।