EDUCATION LOAN : देशभर में पिछले काफी समय से महंगाई बढ़ रही हैं। बढ़ रही महंगाई का प्रभाव पढ़ाई पर होने वाले खर्चों पर भी प्रभाव रहा है। ऐसे में पढ़ाई के खर्चों का भुगतान (Education Loan Intrest rate) करने के लिए लोगों को लोन का सहारा लेना पड़ जाता है। आज हम आपको एक ऐसे बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं जो सबसे कम ब्याज दर पर एजुकेशन लोन ऑफर कर रहे हैं। आइए जानते हैं 50 लाख के एजुकेशन लोन पर आपको कितनी ईएमआई का भुगतान करना होगा।
आज के समय में अधिकतर छात्रों का सपना होता है कि वे विदेश में जाकर पढ़ाई करें। लेकिन विदेश में जाकर पढ़ाई करने के लिए काफी ज्यादा खर्च का भुगतान करना होता है। ऐसे में इतने बड़े खर्चे को एक्मुश्त कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है।
इस स्थिति में अधिकतर लोगों को एजुकेशन लोन (Best Bank For Education Loan) का सहारा लेना पड़ जाता है। देशभर में अलग अलग बैंक द्वारा एजुकेशन लोन पर अलग अलग ब्याज दर ऑफर किया जाता है। लेकिन हम आपको कुछ ऐसे बैंकों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपको कम ब्याज दर पर 50 लाख तक का एजुकेशन लोन उपलब्ध करा रहे हैं। खबर में जानिये इन बैंकों के बारे में पूरी जानकारी।
पंजाब नेश्नल बैंक में एजुकेशन लोन की ब्याज दरें-
पंजाब नेशनल बैंक 8.35 प्रतिशत की सबसे कम ब्याज (punjab national bank loan interest rate) दर पर विदेश में पढ़ाई करने का मौका दे रहा है। बैंक से 15 साल के लिए 50 लाख रुपये का लोन लेने पर महीने की 48,798 रुपये EMI का भुगतान करना होगा।
यूनियन बैंक की ब्याज दर-
यूनियन बैंक की ब्याज दरों के बारे में बात करें तो (Union Bank of India) इस बैंक में आपको एजुकेशन लोन 8.50 प्रतिशत से शुरू हो जाती है। 50 लाख के लोन पर 15 साल के लिए EMI करीब 49,237 आती है।
SBI बैंक में ब्याज दरें-
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज दरों (State Bank of India Loan EMI) के बारें में बात करें तो ये 8.65 प्रतिशत से शुरू हो जाती है। इसकी EMI लगभग 49,678 रुपये रहने वाली है। जो बड़े ब्रांड और सिक्योरिटी के साथ आती है।
बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्याज दरें-
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda Loan) में आपको 8.7 प्रतिशत पर लोन ऑफर कर रहा है। इसके अलावा 50 लाख के होम लोन पर आपको 49,825 रुपये ब्याज के तौर पर देना होगा। यह बैंक प्रोसेसिंग में तेज और ट्रांसपेरेंट माना जाता है।
इंडियन ओवरसीज बैंक में ब्याज दर-
इंडियन ओवरसीज बैंक की ब्याज दरों के बारे में बात करें तो ये 8.75 प्रतिशत से शुरू (Indian Overseas Bank) हो जाती है। इसके अलावा 50 लाख लोन पर 15 साल की EMI 49,947 रुपये की बनती है, जो निजी बैंकों से सस्ती है।
केनरा बैंक की ब्याज दर-
केनरा बैंक की ब्याज (Canara Bank) दर के बारें में बात करें तो ये 9.5 प्रतिशत तक है। इसपर लगने वाली EMI 52,211 रुपये रहने वाली है। यह बैंक अक्सर आसान मोरेटोरियम और लंबी अवधि की सुविधा को ऑफर करता है।
सेंट्रल बैंक में ब्याज दर-
सेंट्रल बैंक में अगर आप एजुकेशन लोन लेते हैं तो इसकी शुरुआती ब्याज दर (Central Bank of India) 10.05 प्रतिशत तक रहेगी। 50 लाख का लोन लेने पर EMI के तौर पर 53,883 रुपये का भुगतान करना है। जो बजट में दबाव डाल सकती है।
आईसीआईसीआई बैंक में एजुकेशन लोन की ब्याज दरें-
ICICI की ब्याज दर (ICICI Bank Loan EMI) 10.25 प्रतिशत से शुरू हो जाती है। इसकी EMI 54,498 रुपये से शुरू हो जाती है। हालांकि प्रोसेसिंग फास्ट और डिजिटल रहने वाली है।
बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज दर-
बैंक ऑफ इंडिया में एजुकेशन लोन की ब्याज दरों के बारे में बात करें तो ये 10.85 प्रतिशत तक रहने वाली है। बैंक ऑफी इंडिया (Bank of India loan interest rate) सिर्फ 7 साल का टेन्योर ऑफर करता है। इसकी EMI 56,630 रुपये बनती है, जो सबसे महंगी में से एक है।
एक्सिस बैंक में एजुकेशन लोन का रेट-
एक्सिस बैंक (Axis Bank Loan EMI) में एजुकेशन लोन की शुरुआती दरों के बारे में बात करें तो ये 11.08 प्रतिशत रहने वाली है। इस बैंक से 50 लाख लोन लेने पर EMI 57,081 रुपये रहने वाली है। हालांकि, प्रोसेसिंग डिजिटल और सर्विस तेज है।