Bihar Electricity : अगर आप बिहार राज्य से हैं तो बिहार राज्य में बिजली कनेक्शन (Electricity Connection) का नया दर को फिक्स कर दिया गया है। बता दे की बिजली कंपनी (Electricity Company) की तरफ से प्रस्ताव पर बिहार विद्युत विनियामक आयोग की तरफ से 1 किलो वाट से लेकर 150 किलो वाट तक के कनेक्शन किधर निर्धारित कर दिया गया है।
Bihar Electricity News : बिहार राज्य में बिजली कनेक्शन का नई दर हुआ फ़िक्स
Bihar Bijli Connection : बिहार राज्य में बिजली कनेक्शन की दर को फिक्स कर दिया गया है। बिजली उपभोक्ताओं को न्यूनतम ₹900 के प्रति किलो वाट की दर से अब पैसे देने होंगे। आपको बता दे कि अभी तक प्रति किलो वाट ₹2000 तक लगते हैं। किसी घर से अगर तार पोल की दूरी 35 मीटर होती है तो उफोक्ताओं को कोई भी अतिरिक्त पैसे नहीं देने पड़ते हैं। लेकिन अगर इससे दूरी 50 मी की हो जाती है तो उस अनुसार पैसे को बढ़ा दिया जाता है।
आयोग की तरफ से इस बारे में जानकारी अधिसूचना 1 से 2 दिन के अंदर जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही अगर यह दर प्रभावित हो जाएगी। जैसे ही यह दर लागू हो जाता है तो बिजली कनेक्शन लेने वाले बिजली इंजीनियर से एस्टीमेट बनाने की कोई आवश्यकता नहीं होगा। बिहार के उपभोक्ता निर्धारित दर का भुगतान करके बिजली कनेक्शन को ले पाएंगे।
आयोग की तरफ से किया गया जनसुनवाई
आपको बता दे कि बीते दिनों कंपनी (Electricity Company) की तरफ से आयोग के समक्ष एक याचिका को दायर किया गया था। जिसमें आयोग की तरफ से इतिहास का जन सुनवाई करते हुए कहा गया की कंपनी के साथ ही आम लोगों को और गैर सरकारी संगठनों को बधाई लिया गया है। इसके बाद आयोग के अध्यक्ष अमीर सुबहानी, सदस्य अरुण कुमार सिंह और पीए से ज्यादा अपने फैसला सुनवाया है। आयोग की तरफ से अपने 20 पन्ने के फैसले में यह कहा कि कनेक्शन के लिए तय किया गया नया दर पूरा तरह का से प्रकरण के आधार पर तैयार किया गया है।
बिहार में न्यूनतम ₹900 प्रति किलो वाट शुल्क लगेगा
3 किलो वाट तक के कनेक्शन पर 2700 रुपए उपभोक्ताओं को देने होंगे। इससे अधिक होने पर ₹900 प्रति किलो वाट देने होंगे। हर 50 मीटर की दूरी पर 1612 रुपए प्रति स्पेन देने होंगे।
इसके अलावा आईटी 3 फेज में 5 किलो वाट के कनेक्शन में 4500 रुपए देने होंगे। इससे अधिक में 1000 प्रति किलो वाट देना होगा। 4795 रुपए हर 50 मीटर की दूरी पर देना होगा।
आईटी 3 फेज में 20 किलो वाट का कनेक्शन लेने पर उपभोक्ताओं को 19500 देना होगा इससे अधिक होने पर प्रति किलो वाट तक है 1000 अतिरिक्त देने होंगे। 50 मीटर की दूरी पर 4795 प्रति स्पेन देना होगा।
हाई टेंशन में 45 किलोवाट का कनेक्शन लेने पर 3 लाख 40000709 रुपए देने होंगे। इससे अधिक पर प्रति व्हाट ₹7000 अतिरिक्त देने होंगे।