Electricity Department Raid: बिजली चोरी और बकाया बिल की समस्या से निपटने के लिए विद्युत विभाग लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है. इसी कड़ी में बुधवार को बैतालपुर क्षेत्र में विभागीय और विजिलेंस टीम ने संयुक्त रूप से मॉर्निंग रेड अभियान चलाया, जिसमें बिजली चोरी के 5 मामले पकड़ में आए और 49 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए.
बैतालपुर में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला चेकिंग ऑपरेशन
विद्युत वितरण खंड गौरीबाजार के कर अधिशासी अभियंता ऋषिकेश सिंह यादव के नेतृत्व में यह अभियान बैतालपुर उपकेंद्र से जुड़े कई गांवों में सुबह 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक चलाया गया. टीम ने कुल 205 उपभोक्ताओं की बिजली कनेक्शन की जांच की.
बिजली चोरी में पकड़े गए पांच उपभोक्ता
इस जांच अभियान के दौरान 5 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. विभाग ने इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. विजिलेंस टीम की निगरानी में सभी मामलों की डॉक्युमेंटेशन और रिपोर्टिंग onsite की गई.
20 लाख से अधिक बकाया
बिजली विभाग ने बताया कि जिन 49 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए, उन पर कुल मिलाकर 20.3 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया था. विभाग ने मौके पर ही 7.5 लाख रुपये की वसूली भी कर ली, जबकि बाकी बकायेदारों को जल्द भुगतान करने की चेतावनी दी गई है.
मॉर्निंग रेड और मेगा ड्राइव से बढ़ेगी निगरानी
एक्सईएन ऋषिकेश सिंह यादव ने जानकारी दी कि विभाग हर दिन मॉर्निंग रेड और मेगा ड्राइव अभियान चलाएगा ताकि बिजली चोरी और बिल बकायेदारी पर सख्ती से लगाम लगाई जा सके. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई अचानक और योजनाबद्ध दोनों रूपों में की जाती रहेगी.
उपभोक्ताओं से अपील
अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि बिजली विच्छेदन की तारीख से पहले अपना बकाया बिल जमा कराएं और किसी भी हाल में बिजली चोरी न करें. ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई और जुर्माना दोनों झेलने पड़ सकते हैं.
अभियान में शामिल रहे कई विभागीय अधिकारी
इस छापेमारी अभियान में विद्युत विभाग और विजिलेंस के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. इन प्रमुख नामों में शामिल हैं:
अन्य सहयोगी: आशुतोष विश्वकर्मा, राहुल कुशवाहा, खुर्शीद आलम, मनीष आदि.
- एसडीओ ई. राहुल कुमार
- ई. चन्दन जायसवाल
- ई. शुभम त्रिपाठी
- जेई ई. मिराज़ अहमद
- ई. महिपाल सिंह
- ई. इरफानुल्लाह अंसारी
- शक्ति सिंह, विजिलेंस टीम