आप ईमेल करने के लिए कौनसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते है ? इस सवाल का जवाब ज्यादातर लोगों से एक ही सुनने को मिला है है वह है गूगल जीमेल। क्योकि गूगल जीमेल देश और दुनिया की सबसे पॉपुलर ईमेल सर्विस बन चुकी है इसके साथ ही अब दुनिया का सबसे लोकप्रिय माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स ईमेल सर्विस के मामले गूगल को टक्कर देने जा रहा है।
एलन मस्क ने की एक्समेल की घोषणा
दरअसल, गूगल की जीमेल को टक्कर देने के लिए एक्स अपनी ईमेल सर्विस एक्समेल (Xmail) को लॉन्च करने का फैसला किया गया है।. एक्स की ईमेल सर्विस की चर्चा पिछले कई सफ्ताह से हो रही है। लेकिन अब खुद एक्स के मालिक एलन मस्क ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि एक्स की ईमेल सर्विस जल्द ही शुरू होने वाली है।
आपको बता दे, अभी तक दुनिया की सबसे बड़ी ईमेल सर्विस जीमेल का कोई अच्छा अल्टरनेटिव विकल्प यूजर को नहीं मिल सका है लेकिन शायद अब एक्स दुनियाभर के यूज़र्स की इस कमी को पूरा कर सकता है। दरअसल, एक्स के एक कर्मचारी Nate ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने पूछा कि हम XMail कब बना रहे हैं?
जीमेल के बारे में फैली अफवाह
इस सवाल का जवाब देते हुए एलन मस्क ने अपने आधिकारिक अकाउंट से रिप्लाई किया और लिखा कि, “यह आ रहा है।” एलन मस्क के इस जवाब से उन्होंने आधिकारिक तौर पर XMail के जल्द लांचिंग की पुष्टि की है। अब देखना होगा कि एक्स की ईमेल सर्विस कैसी होगी, क्योंकि हमने एक्स की माइक्रो-ब्लॉगिंग सर्विस में कई पेड सर्विस को देखा है। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या ईमेल सर्विस में भी कोई पेड सेवा होगी या नहीं।
वहीं पिछले कुछ दिनों सोशल मीडिया पर खबरें सुनने को मिल रही है जिसमे कहा जा रहा है गूगल की जीमेल सर्विस अगले साल तक बंद हो सकती है इसके साथ ही एक्स ने अपनी ईमेल सर्विस का एलान किया है हालाँकि गूगल ने अपनी जीमेल सर्विस बंद होने की अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया है जीमेल की आधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिए पोस्ट करके गूगल ने कन्फर्म किया है जीमेल की सर्विस चालू रहेगी।