ENG vs IND : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 8 मैच खेले जाने है. जिसमे 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेलने है. 22 जनवरी से 2 फरवरी तक अलग अलग मैदान पर यह मैच खेले जायेंगे. वही वनडे मैच पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर के मैदान में 9 फरवरी को दूसरा वनडे कटक के मैदान में तीसरा वनडे मैच 12 फरवरी को अंतिम मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा.
भारतीय टीम के लिए यह वनडे सीरीज बेहद ही महत्वपूर्ण है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित यह सीरीज जीत कर टीम में आत्मविश्वास लाना चाहेंगे. कप्तान और भारतीय टीम हाल ही में आलोचनाओ का शिकार हुए है.
इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज में भारतीय टीम में इस खिलाड़ी की एंट्री
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज में रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम उतरेगी. टीम इंडिया हार हाल में यह मैच जीतना चाहेगी. वही टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. इसके बाद वनडे टीम का भी ऐलान होगा और भारत के घातक स्पिनर कुलदीप यादव की वनडे सीरीज में वापसी होगी.
कुलदीप यादव ने हाल ही में के वीडियो शेयर किया है. जिसमे वह गेंदबाजी करते दिख रहे है. 16 जनवरी को द टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू में कुलदीप ने कहा , “मेरी रिकवरी काफी अच्छी रही और मैं पिछले कुछ समय से गेंदबाजी कर रहा हूं। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं”
106 वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी की चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री
बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के दो खिलाड़ी इस समय फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं. बुमराह और कुलदीप यादव जो चोट की बाद वापसी कर रहे है. ऐसे में ये दोनों ही भारत के लिए मैच विनर खिलाड़ी है और कुलदीप यादव पर अपडेट आ चुकी है वह मैदान में गेंदबाजी करते हुए दिख रहे है. इसलिए इंग्लैंड के खिलाफ ODI में उनकी वापसी मुमकिन है.भारत और इंग्लैंड के बीच ODI में जगह बना लेते है तो चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलना पक्का होगा.