Eng vs Ind: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भारतीय टीम द्वारा खेली जानी है। इस सीरीज को लेकर दिन प्रतिदिन नई-नई जानकारियां सामने आ रही है। 20 जून से शुरू होने वाली इस सीरीज को लेकर भारतीय टीम की घोषणा जल्द ही होने वाली है। जी हां इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा किस दिन होगी इसकी जानकारी सामने आ गई है।
Eng vs Ind: BCCI के हेडक्वार्टर में होगी बैठक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल 24 मई को मुंबई के BCCI हेडक्वार्टर में चयनकर्ताओं की बैठक होगी। इस बैठक में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के स्क्वॉड पर चर्चा की जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बैठक करीबन दोपहर 1 बजे होगी। यानी कि कल टेस्ट टीम के नए कप्तान के नाम की भी घोषणा की जा सकती है।
Eng vs Ind: कौन बनेगा टेस्ट टीम का नया कप्तान
आगामी टेस्ट सीरीज के लिए नए कप्तान की रेस में सबसे आगे शुभमन गिल का नाम है। शुभमन गिल के अलावा इस रेस में ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल का नाम भी शामिल है। कयास लगाया जा रहा है कि चयनकर्ता शुभमन गिल को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस बेहतरीन फॉर्म में हैं। ऐसे में उम्मीद है कि गिल को यह जिम्मेदारी दी
जा सकती है।
रोहित और विराट ने लिया सन्यास
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले ही दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सन्यास ले लिया। उनके सन्यास के बाद टीम की कप्तानी और नंबर 4 पर की जगह खाली हो गयी है। कल चयनकर्ता इन दोनों की जगह दूसरे खिलाडियों की घोषणा कर सकते हैं।
Eng vs Ind: साई सुदर्शन और करुण नायर को भी मिलेगा मौका
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा ताकि आने वाले समय के लिए टीम इंडिया को तैयार किया जा सके। ऐसे में आईपीएल 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन को मौका दिया जा सकता है। तो वहीं करुण नायर की भी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।
