ENG vs IND : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच की सीरीज में अब ज्यादा नहीं बचे . भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 जनवरी को अंतिम टेस्ट मैच खेला जायेगा जिसके बाद 22 जनवरी से भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टी20 मैच खेला जायेगा. टी20 विश्वकप 2024 के बाद से ही भारतीय टीम का टी20 सीरीज में विजय रथ नहीं रुका है. हलांकि रोहित और विराट के बाद सूर्यकुमार यादव को कप्तानी मिली.
और भारत की नई युवा टीम तैयार हुई. सीनियर खिलाड़ी संन्यास लेने के बाद अब टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ी की भरमार लग गयी है. इंग्लैंड के खिलाफ भी एक बार फिर टीम में बदलाव देखने मिलने वाला है.
IND vs ENG सीरीज में ईशान-संजू ओपनर, मयंक और बिहार के लाल को मौका
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 सीरीज (IND vs ENG) के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड में ईशान किशन की एंट्री हो सकती है. ईशान किशन ने हाल ही में लगतार घरेलु टूर्नामेंट खेले है . ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया ए के लिए ईशान का चयन BCCI ने किया था. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ईशान को सेंट्रल कांट्रेक्ट से बाहर रखा है. लेकिन उनकी टीम इंडिया के वापसी के उम्मीद जग गयी है.
वही संजू सैमसन ने पिछले कुछ मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया और वह ओपनिंग करते हुए शतक पे शतक भी ठोक चुके है. ऐसे में एक बार फिर संजू ओपनिंग करते दिखेंगे वही ईशान उनका साथ ओपनिंग करते दिख सकते है. वही गेंदबाजी में बिहार के लाल मुकेश कुमार को एंट्री मिल सकती है.
इंग्लैंड के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मौका
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 स्क्वाड (IND vs ENG) में भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ चोट की वजह से बाहर हो गये थे अब उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. शिवम दुबे और रियान पराग की टीम से चोट की वजह से वह साउथ अफ्रीका सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे अब वह टीम इंडिया में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 स्क्वाड (IND vs ENG) में चयन हो सकता है. वही भारतीय टीम के राजधानी एक्सप्रेस मयंक यादव भी चोट की वजह से बाहर हो गये थे. अब इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिल सकता है.
IND vs ENG सीरीज में 5 टी20 मैच के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम
ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल