ENG vs IND : चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते यशस्वी-बुमराह की वापसी, नितीश रेड्डी को मौका, इंग्लैंड से 5 टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीमभारतीय टीम का मिशन आखिरीकार पूरा हुआ भारतीय टीम और करोड़ो फैंस का सपना पूरा हुआ. वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारतीय टीम का अधूरा सपना चैंपियंस ट्रॉफी जीत कर फाइनल हुआ. भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर जीत हासिल की और चैंपियंन बना. अब भारतीय टीम के लिए अब अगला सीरीज टेस्ट मैच में खेला जाना है. जिसके लिए भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी.
यह टेस्ट मेह की सरिस होगी. इंग्लैंड के लिए यह चैंपियंस ट्रॉफी बेहद ही खराब रहा इंग्लैंड एक मैच नहीं जीत सकी. और टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. जिसके बाद ही इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कप्तानी भी छोड़ने के ऐलान किया.
चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते दिग्गज यशस्वी-बुमराह की वापसी
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को बड़ा झटका तब लगा जब जसप्रीत बुमराह चोटिल होकर बाहर हो गए. भारतीय टीम का यह मैच विनर खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ही चोटिल हो चुका था. अब भारतीय टीम को अगला सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलना होगा. जिसमे 5 टेस्ट मैच के भारतीय टीम दौरा करेगी. यह टेस्ट सीरीज इंग्लैंड की धरती पर होगा इसलिए भारतीय टीम अपनी मजबूत टीम के साथ उतरेगी और तब तक जसप्रीत बुमराह फिट हो सकते है.
भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह का होना बेहद जरुरी है. और वह तक फिट भी होंगे और टीम में शामिल भी. वही यशस्वी जायसवाल जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में चयन के बावजूद बाहर कर दिया गया अब वह टेस्ट सीरीज में खेलते हुए वापसी करेंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में इन खिलाड़ियों को मौका
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच के लिए टेस्ट स्क्वाड में बदालव किया जा सकता है. रोहित शर्मा को इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है उनका बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज कुछ ख़ास नहीं रहा और खराब प्रदर्शन की वजह से उन्होंने खुद को बाहर भी रखा था. इस सीरीज मे कुछ युवा खिलाड़ी को भी मौका मिल सकता है जिसमे श्रेयस अय्यर का भी नाम हो सकता है. वही ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी अभी बाहर चल रहे है उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. वह चोटिल हो कर बाहर चल रहे है.
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवती